बुलंदशहर (यूपी):
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई. विस्फोट के बाद पूरा मकान जमींदोज हो गया. मलबे में अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के आशापुरी कॉलोनी की है.
सिलेंडर विस्फोट से मकान ढहने के बाद मलबे से अब तक 5 लोगों के शव निकाले गए हैं. मलबे में अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है.
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस जवान और दमकल विभाग की टीम बचाव के काम में जुटी हुई है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर हरसंभव राहत देने का निर्देश दिया है.
Featured Video Of The Day
Bihar: Nitish Kumar सरकार ने पेश किए Employment के आंकड़े, छात्रों ने बताई रोजगार की असली सच्चाई