ताउते तूफान से हुई मौतों की डीजी शिपिंग ने दिए जांच के आदेश, मुंबई पुलिस भी करेगी जांच

Cyclone Tauktae: टग बोट पर 10 चालक सदस्य थे ,जो भूखे प्यासे और डरे हुए थे. सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक  दल की जहाज सम्राट ने 18 मई की शाम वहां पहुँचकर पानी, भोजन और दवाई पंहुचाई और  टग को किनारे सुरक्षित ठिकाने तक लाने के लिये दूसरे टग की व्यवस्था की. टग पर सवार सभी 10 चालक दल सुरक्षित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Tauktae Rescue: मुम्बई से सटे पालघर जिले में तारापुर के पास 10 नॉटिकल माइल समंदर के अंदर एक टग संगीता फंस गई थी.
मुंबई:

ताउते तूफान (Cyclone Tauktae) से हुए हादसे से हुई मौतों की जांच के आदेश दिए गए हैं. नौवहन निदेशालय (DG Shipping) ने मर्चेन्टशिप कानून के तहत casualties investigation inquiry के आदेश दिए हैं. मुम्बई से सटे पालघर जिले में तारापुर के पास 10 नॉटिकल माइल समंदर के अंदर एक टग संगीता फंस गई थी. टग बोट पर 10 चालक सदस्य थे ,जो भूखे प्यासे और डरे हुए थे. सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक  दल की जहाज सम्राट ने 18 मई की शाम वहां पहुँचकर पानी, भोजन और दवाई पंहुचाई और  टग को किनारे सुरक्षित ठिकाने तक लाने के लिये दूसरे टग की व्यवस्था की. टग पर सवार सभी 10 चालक दल सुरक्षित हैं.

मुंबई पुलिस ने भी जांच की घोषणा की है - तूफान की चेतावनी के बावजूद क्षेत्र में पी-305 बजरा क्यों था? पी-305 जहाज के डूबने से हुई मौतों के संबंध में बुधवार को एडीआर (आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट) दर्ज की गई है.

ताउते का कहर: चार दिनों से ONGC के 38 कर्मी अब भी लापता,  नौसेना का सर्च अभियान जारी

बता दें कि बजरा पी-305 चक्रवाती तूफान ‘ताउते' के कारण मुंबई के तट से कुछ दूरी पर अरब सागर में फंस गया था और फिर डूब गया था. नौसेना ने आज बृहस्पतिवार को भी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं और हवाई मार्ग से तलाश एवं बचाव अभियान चला रही है. ओएनजीसी के 38 कर्मी अभी भी लापता हैं.

Advertisement

VIDEO: नौसेना ने सर्चलाइट से ढूंढे अरब सागर में फंसे हुए लोग, ऐसे किया रेस्क्यू

पी-305 पर मौजूद लोगों में से अब तक 37 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. बेहद खराब मौसम से जूझते हुए नौसेना के जवानों ने बजरे पी305 पर मौजूद 261 लोगों में से अब तक 188 को बचा लिया है, दो लोगों को 'टगबोट' वारप्रदा से बचाया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tulsi Gabbard ने 370, कश्मीर और हिंदुओं पर कही ये बड़ी बातें | PM Modi | Donald Trump | US Intelligence Chief
Topics mentioned in this article