3 years ago
नई दिल्ली:

चक्रवाती तूफान ‘जवाद' के आंध्र प्रदेश के तटों से आज (शनिवार) टकराने की संभावना जताई जा रही है. इससे निपटने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, कॉस्ट गार्ड और मरीन पुलिस की टीमों को तैनात किया हुआ है. चक्रवात से ओडिशा, तमिलनाडु, अंडमान-निकोबार और बंगाल भी प्रभावित होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 80 से 110 किमी प्रति घंटा हवा की रफ्तार हो सकती है. पीएम मोदी ने स्थिति से निपटने की तैयारियों की गुरुवार को समीक्षा की थी. उन्होंने अधिकारियों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए हरसंभव उपाय करने का निर्देश दिया था.

Here are Updates on Cyclonic storm Jawad in Hindi :

Dec 04, 2021 18:40 (IST)
चक्रवात का खतरा: बंगाल सरकार ने तटीय इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
चक्रवात 'जवाद' के ओडिशा-आंध्र प्रदेश तटों की ओर बढ़ने के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को दक्षिण 24 परगना और पूर्ब मेदिनीपुर जिलों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया तथा पर्यटकों से समुद्र तटों से दूर रहने का आग्रह किया.
Dec 04, 2021 16:59 (IST)
गोयल ने की चक्रवात ''जवाद'' से निपटने की तैयारियों की समीक्षा
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को चक्रवात ''जवाद'' से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल द्वारा की गई व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा की. इस सम्मेलन में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), फिक्की, एसोचैम और पीएचडी चैंबर्स जैसे उद्योग मंडलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
Dec 04, 2021 13:14 (IST)
'जवाद’ चक्रवात के कमजोर पड़ने के आसार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए राहत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'जवाद' शनिवार मध्याह्न तक ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट पहुंचने से पहले गहरे दबाव में तब्दील होकर कमजोर पड़ सकता है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले एक साल में 'गुलाब' और 'यास' की मार झेल चुके इन पूर्वी तटीय राज्यों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है.
Dec 04, 2021 12:10 (IST)
चक्रवात ‘जवाद’ के रविवार को पुरी पहुंचने से पहले कमजोर होने का अनुमान
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'जवाद' के ओडिशा के पुरी में रविवार को दस्तक देने से पहले कमजोर होकर गहरे दबाव में बदलने की संभावना है. यह तूफान फिलहाल पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बयान में बताया कि शनिवार को सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के दक्षिण पूर्व से 230 किलोमीटर और ओडिशा के पुरी के दक्षिण-दक्षिण पूर्व से 410 किलोमीटर दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित है. 
Dec 04, 2021 11:19 (IST)
वीडियो : पुरी बीच से अपना सामान हटाते लोग
Dec 04, 2021 10:56 (IST)
चक्रवात ‘जवाद’ के कारण कुछ केंद्रों पर यूजीसी-नेट और आईआईएफटी की परीक्षा टली
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) की रविवार को होने वाली प्रवेश परीक्षा, चक्रवात 'जवाद' के कारण ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ केंद्रों में स्थगित कर दी गई है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को एक नोटिस में कहा कि यूजीसी-नेट 2020, जून 2021 का परीक्षा कार्यक्रम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, ओडिशा के पुरी, भुवनेश्वर, कटक, गंजम जिले के बरहामपुर और रायगढ़ जिले के गुनुपुर केंद्रों के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.
Advertisement
Dec 04, 2021 10:53 (IST)
आंध्र प्रदेश : श्रीकाकुलम जिले में शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है, वहीं कई जगह पर तेज हवा भी चल रही है.
Dec 04, 2021 10:48 (IST)
ओडिशा : प्रशासन की ओर से लोगों से पुरी बीच खाली करने की अपील की जा रही है.
Advertisement
Dec 04, 2021 09:45 (IST)
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और इससे लगे दक्षिणी तटीय ओडिशा में बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
Dec 04, 2021 09:44 (IST)
चक्रवात का नाम ''जवाद'' सऊदी अरब ने प्रस्तावित किया है.
Advertisement
Dec 04, 2021 09:44 (IST)
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि 30 नवंबर को अंडमान सागर के ऊपर हवा का कम दबाव का एक क्षेत्र बना था. यह दो दिसंबर को अवदाब में और शुक्रवार सुबह एक गहरे अवदाब में बदल गया. आईएमडी ने बताया कि यह शुक्रवार को दोपहर तक चक्रवात में तब्दील हो गया.
Dec 04, 2021 09:42 (IST)
चक्रवात के चलते पुरी में बारिश और तेज हवा चल रही है.
Advertisement
Dec 04, 2021 09:40 (IST)
आंध्र प्रदेश : चक्रवात के चलते राज्य के तीन जिलों में एनडीआरएफ की 11, एसडीआरएफ की 5, कॉस्ट गार्ड की 6 और मरीन पुलिस की 10 टीमें तैनात की गई हैं.
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?
Topics mentioned in this article