साइकिल चालक आदिल तेली ने लेह-मनाली के बीच विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा

आदिल रविवार सुबह 5.41 बजे लेह से रवाना हुआ और रास्ते में पांच ऊंचे दर्रे पार कर सोमवार को सुबह 11 बजकर 59 मिनट पर मनाली पहुंचा और भारतीय सेना के भरत पन्नू के पुराने विश्व रिकार्ड को करीब 6.16 घंटे कम समय लेकर तोड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
श्रीनगर:

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक साइकिल चालक आदिल तेली ने लेह से मनाली तक 475 किलोमीटर की दूरी 29.18 घंटे 21 सेकेंड में तय कर एक और रिकॉर्ड कायम किया है. साथ ही पुराने रिकॉर्ड 35.32 घंटे के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है. आदिल रविवार सुबह 5.41 बजे लेह से रवाना हुआ और रास्ते में पांच ऊंचे दर्रे पार कर सोमवार को सुबह 11 बजकर 59 मिनट पर मनाली पहुंचा और भारतीय सेना के भरत पन्नू के पुराने विश्व रिकार्ड को करीब 6.16 घंटे कम समय लेकर तोड़ा.

आदिल ने बताया, 'इस पूरे 29 घंटों के दौरान मुझे नींद नहीं आई और सड़क अपेक्षा से अधिक दुरूह थी.'

उसने कहा कि यात्रा का सबसे कठिन हिस्सा पांच उच्च ऊंचाई वाले हिमालयी दर्रों को पार करना था, जिनमें से तंगलांगला दर्रा जो समुद्र तल से 5,300 मीटर की ऊंचाई पर है, सबसे चुनौतीपूर्ण था.

सड़क पर अन्य उच्च दर्रे नकीला पास, लाचुंग ला पास, बारालाचा ला पास समुद्र तल से 4,000 मीटर से ऊपर थे, जबकि रोहतांग ला दर्रा समुद्र तल से 3,800 मीटर ऊपर है, जो रात के समय और ठंड के बीच पार करना भी चुनौतीपूर्ण था. हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फ जमा होने के कारण हवाएं चाकू की तरह चुभती हैं.

Advertisement

आदिल मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के नरबल के रहने वाले हैं और पहले ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल चलकर 2021 में केवल आठ दिनों में 3,600 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है.

Advertisement

लेह से मनाली की यात्रा के बारे में उसने कहा, 'कई जगहों पर बहुत ठंड थी और कई बार मेरे हाथ और पैर जम रहे थे. लेकिन एक ठोस मानसिकता के साथ जारी रहा कि मुझे एक नया गिनीज रिकॉर्ड बनाना है और पुराने को अच्छे अंतर से हराना है.'

Advertisement

आदिल ने कहा, “मैं अपने लक्ष्य - सोमवार को सफलता और खुशी प्राप्त करने से पहले नहीं सोया."

उसने बंगलौर के अपने फिजियोथेरेपिस्ट मूर्ति से मिली मदद के बारे में भी बात की, ताकि वह अपने कारनामों को हासिल कर सकें.

Advertisement

आदिल ने कहा, “मैं रात के दौरान खुद को फिट रखने के लिए फिजियो के तीन से चार सत्रों से गुजरता था क्योंकि ऊंची चोटियों पर बर्फ के कारण रास्ते में तापमान कम हो रहा था और ठंडी हवाएं मेरे हाथ और पैर जम रही थीं.”

आदिल को इन छोटे-छोटे ब्रेक के दौरान हल्का भोजन करना पड़ता था और रास्ते में बहुत सारे तरल पदार्थ और जूस लेते हुए साइकिल पर सवार होकर अपने शरीर को हाइड्रेट रखना पड़ता था. उसने कहा, “यह एक बहुत कठिन यात्रा थी, लेकिन मैंने इसे जम्मू-कश्मीर के अपने लोगों और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से किया, जिन्होंने मुझे विश्व रिकॉर्ड को अच्छे अंतर से हराने के लिए मेरा साथ दिया.”

अपना दूसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद, आदिल ने कहा, 'मेरी निकट भविष्य में और रिकॉर्ड तोड़ने की योजना है.'

उसने कहा कि लेह से मनाली तक इतनी ऊंची और उबड़-खाबड़ चोटियों के बीच कम ऑक्सीजन स्तर के बीच यात्रा करके रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं था. उसने कहा कि कई जगहों पर कीचड़ भरी और पत्थरों से भरी सड़कें थीं और कुछ जगहों पर सड़क पर पानी बह रहा था जो उनके आगे बढ़ने के लिए चुनौतीपूर्ण है.

उसने कहा, 'मैं अल्लाह को धन्यवाद देता हूं कि मैंने इसे सफलतापूर्वक बनाया और अपने माता-पिता और मूल लोगों को गौरवान्वित किया.'

आदिल के राष्ट्रीय साइकिलिंग स्पर्धाओं और दुबई ओपन चैंपियनशिप में भाग लेने की संभावना है.

उन्होंने अपने प्रायोजकों जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग और सह-प्रायोजक एडिडास, संजा, सिंटेक्स सीमेंट और बहुमुखी को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उसे रिकॉर्ड तोड़ने में मदद की.

Featured Video Of The Day
BJP State President: JP Nadda के बाद कौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? देखें NDTV Inside Story
Topics mentioned in this article