मैं एलन मस्क की मां बोल रही हूं... सेवानिवृत्त कैप्टन से ऐसे हुई 72 लाख रुपये की ठगी

Cyber Fraud : सेवानिवृत्त कैप्टन ने बताया कि जब उन्होंने एलन मस्क की अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स को वापस लाने की भूमिका की तारीफ की, तो मेई मस्क ने उनसे बातचीत शुरू की. इसके बाद, उन्होंने सेवानिवृत्त कैप्टन को एलन मस्क की कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया, जिससे उन्हें 72.16 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Cyber Fraud : फरीदाबाद में साइबर ठगी

हरियाणा के फरीदाबाद में एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है. अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स, टेस्ला और बिटक्वाइन में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने मांगर गांव में रहने वाले एक सेवानिवृत्त कैप्टन से 72.16 लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपी ने जनवरी 2024 में एलन मस्क, उनकी मां और मैनेजर बनकर एक्स के माध्यम से कैप्टन से संपर्क किया था. बाद में वाट्सऐप ग्रुप पर बात आगे बढ़ी. ठगों ने कंपनियों के शेयर में निवेश के नाम पर और रिफंड चार्ज के नाम पर यह पूरी ठगी की. इस मामले में साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

सेवानिवृत्त कैप्टन शक्ति स्वरूप लुंबा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका एक्स पर अकाउंट है, जहां उन्हें एना शेरमन नाम के एक अकाउंट से संपर्क किया गया. एना शेरमन ने खुद को अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी का मैनेजर बताया. इसके बाद, सेवानिवृत्त कैप्टन से कई अन्य लोगों ने भी संपर्क किया, जिनमें राहुल सरकार, शोएन हबीब मोला, केशब राय, परीमल, दीपक चक्रवर्ती, विक्रमजीत सिंह और मुकेश कुमार शामिल थे. एक्स पर ही एक और अकाउंट मेई मस्क का था, जिसने खुद को एलन मस्क की मां बताया था. जनवरी 2024 में इन दोनों ने एक्स पर आकर सेवानिवृत्त कैप्टन को फॉलो किया था.

सेवानिवृत्त कैप्टन ने बताया कि जब उन्होंने एलन मस्क की अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स को वापस लाने की भूमिका की तारीफ की, तो मेई मस्क ने उनसे बातचीत शुरू की. इसके बाद, उन्होंने सेवानिवृत्त कैप्टन को एलन मस्क की कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया, जिससे उन्हें 72.16 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा. सेवानिवृत्त कैप्टन शक्ति स्वरूप लुंबा को एलन मस्क की कंपनी के मैनेजर एना शेरमन ने एक झांसा दिया कि यदि वह स्पेसएक्स और टेस्ला कंपनी में निवेश करेंगे, तो वह उन्हें एलन मस्क से मिलवा सकती है.

Advertisement

यह तो धोखा था

एना शेरमन ने कैप्टन को एक नंबर भी दिया और कहा कि यह नंबर एलन मस्क का है. कैप्टन ने उस नंबर पर वाट्सएप पर मैसेज किया, जिस पर उन्हें एलन मस्क की ओर से जवाब मिला. इसके बाद, कैप्टन को मस्क की कंपनी में निवेश करने का ऑफर दिया गया, जिस पर उन्होंने विश्वास कर लिया और 72.16 लाख रुपये का निवेश कर दिया. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यह एक बड़ा धोखा था.

Advertisement

रोलेक्स घड़ी KE झांसा और शुरू हुआ 'खेल'

सेवानिवृत्त कैप्टन शक्ति स्वरूप लुंबा ने बताया कि ठगों ने उन्हें स्पेसएक्स और टेस्ला शेयर में निवेश करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने विश्वास कर लिया. उन्होंने बताया कि सबसे पहले 25 जनवरी 2024 को उन्होंने कोटेक महिंद्रा बैंक के खाते में 2.91 लाख रुपये जमा कराए गए. इसके बाद, ठगों ने उन्हें समय-समय पर बताया कि उनकी निवेश की गई राशि बढ़ रही है. एक व्यक्ति ने मैसेज कर बताया कि वह एलन मस्क है और रोलेक्स घड़ी की फोटो भेजी, जिसे उन्होंने जल्द मिलने वाली बताया. जब कैप्टन ने पैसे मांगे, तो ठगों ने कहा कि उनके खाते फ्रीज हो गए हैं और उन्हें और पैसे जमा कराने होंगे.

Advertisement

क्रेडिट कार्ड से भी किया निवेश!

सेवानिवृत्त कैप्टन शक्ति स्वरूप लुंबा ने बताया कि आरोपित उन्हें लगातार पैसे निवेश करा रहे थे, लेकिन जब उन्होंने अपने निवेश किए गए रुपये वापस मांगे, तो उन्हें बताया गया कि कंपनी के खाते फ्रीज हो गए हैं. आरोपितों ने उन्हें बताया कि एलन मस्क खुद भारत आने वाले हैं और वह उनका रुपया वापस कर देंगे. इस झांसे में आकर कैप्टन ने अपनी बचत राशि के साथ ही दोस्तों व परिवार से भी उधार लेकर निवेश किया था. उन्होंने क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी लेकर निवेश कर दिया था.

Advertisement

इसके अलावा, एलन मस्क ने उन्हें और उनकी पत्नी को रोलेक्स घड़ी भेजने की बात भी कही थी. लेकिन जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो आरोपितों ने उन्हें धोखा देना शुरू कर दिया. फरवरी 2024 में, बेंगलुरु के क्रिप्टो करेंसी एजेंट विक्रमजीत सिंह ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और कहा कि क्रिप्टो निवेश से उनका मुनाफा लगभग 25 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि यह पैसा सेव द चाइल्ड फाउंडेशन को दान के तौर पर भेजा जा रहा है.

72 लाख 16 हजार 956 रुपये की ठगी

इसके बाद, आरोपितों ने खाते को आयकर व ईडी विभाग के अधिकारी टीसी अग्रवाल वेरिफाई करने की बात कही और कहा कि उनकी क्लियरेंस के बाद भुगतान हो जाएगा. फाइल क्लियरेंस के नाम पर टीसी अग्रवाल को 4 लाख रुपये देने को कहा गया. इस तरह, आरोपितों ने तरह-तरह के बहाने बनाकर शिकायतकर्ता से 72 लाख 16 हजार 956 रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार करने की उम्मीद है.

साइबर ठगों से सावधान!

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लोगों को जागरूक करने की अपील कर रही है. साइबर ठग अब कंपनियों के शेयर की कीमतों का फायदा उठाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. वे इंटरनेट मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को झांसा देते हैं और उनके पैसे हड़प लेते हैं. हाल ही में एक मामले में एलन मस्क की कंपनी का नाम लेकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 72 लाख रुपये की ठगी कर ली. इसलिए, लोगों को इस तरह की कॉल और मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने पैसे नहीं दें.

Featured Video Of The Day
Mahadev Betting App Case में Bhupesh Baghel आरोपी, FIR की कॉपी सामने आई