बिहार: विदेशों में कनेक्शन, 15 एटीएम कार्ड, सात सीम कार्ड.... महिला साइबर ठग को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज पुलिस ने एक महिला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. महिला साइबर ठग से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार: महिला साइबर ठग गिरफ्तार...
गोपालगंज:

बिहार के गोपालगंज पुलिस ने एक शातिर महिला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बनाती थी. गिरफ्तार महिला साइबर ठग के पास से विभिन्न बैंकों के करीब 15 एटीएम कार्ड, सात सीम कार्ड, पांच मोबाइल फोन और 30 हजार नगदी बरामद किया गया है. गिरफ्तार महिला मांझा थाना क्षेत्र के मांझा बाजार निवासी इरफान अंसारी उर्फ इरफान अली की पत्नी उमरा खातून बतायी गयी है.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मांझा बाजार में पति पत्नी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर  लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया. इसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गिरफ्तार महिला साइबर अपराधी के पास से विभिन्न बैंकों के करीब 15 एटीएम कार्ड, सात सीम कार्ड, नकद रुपये, मोबाईल फोन और अन्य साइबर फ्रॉड के उपकरण बरामद किए गए है. जांच के दौरान बड़ी लेनदेन की बात भी सामने आयी है.

साइबर थाने की पुलिस कर रही मामले की जांच
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार महिला साइबर ठग से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है. साइबर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने काम करना शुरू कर दिया है. इनका बहुत बड़ा गिरोह है और इनके कई विदेशों में भी कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: -
दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत 7 लोग गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter