"प्यारे अभिषेक आपका ख्याल रखेंगे..." ममता बनर्जी ने भतीजे को बनाया मेघालय का चुनाव प्रभारी

ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं आपकी बहन के रूप में. अभिषेक आपके भाई के रूप में मदद कर सकते हैं और आपको सलाह दे सकते हैं." अपने भतीजे की तारीफ करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'अभिषेक बनर्जी बहुत प्यारे हैं, और वह मेघालय की देखभाल कर रहे हैं. जब भी वह मुझे आने के लिए कहेंगे, मैं यहां आऊंगी."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ममता बनर्जी ने शिलांग में पार्टी के एक बैठक के दौरान अभिषेक बर्नजी को मेघालय का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.
शिलांग:

तृणमूल कांग्रेस के मिशन मेघालय (TMC's Mission Meghalaya) के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के साथ सोमवार से राज्य के तीन दिन के दौरे पर हैं. ममता बनर्जी ने शिलांग में पार्टी के एक बैठक के दौरान अभिषेक बर्नजी को मेघालय का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. 

ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं आपकी बहन के रूप में. अभिषेक आपके भाई के रूप में मदद कर सकते हैं और आपको सलाह दे सकते हैं." अपने भतीजे की तारीफ करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'अभिषेक बनर्जी बहुत प्यारे हैं, और वह मेघालय की देखभाल कर रहे हैं. जब भी वह मुझे आने के लिए कहेंगे, मैं यहां आऊंगी."

बता दें कि अभिषेक बनर्जी तृणमूल की विस्तार योजनाओं के प्रभारी हैं. यह पहली बार नहीं है जब तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के बाहर कदम रखा है. इसके पहले टीएमसी ने गोवा में चुनाल लड़ा था. लेकिन वहां इस पार्टी का हालिया प्रयास सफल नहीं रहा.

Advertisement

टीएमसी "बाहरी" या "बंगाली पार्टी बिल्कुल नहीं
मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने टीएमसी को "बाहरी" या "बंगाली पार्टी" कहे जाने का भी खंडन किया. शिलांग में कार्यकर्ताओं की बैठक में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा, “एक खबर या अफवाह है कि तृणमूल कांग्रेस एक बंगाली पार्टी है. अगर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस एक बंगाली पार्टी है, तो आप बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के लिखे गीत “ वंदे मातरम ” को राष्ट्रीय गीत क्यों कहते हैं? वह भी बंगाल से हैं. लेकिन ये गीत पूरे देश के लिए राष्ट्रीय गीत है." उन्होंने कहा, 'मेरी पार्टी का नाम पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस नहीं है. इसका नाम अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस है.'

Advertisement

रवींद्रनाथ टैगोर को भी किया याद
ममता बनर्जी ने विश्व कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को भी याद किया. उन्होंने कहा, 'कवि गुरु ने कई बार मेघालय का दौरा किया. यह उनकी पसंदीदा जगह थी. राष्ट्रगान "जन-गण-मन" रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया है और अब इसे पूरे भारत में गाया जाता है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नारा 'जय हिंद' है. क्या आप कह सकते हैं कि वह केवल बंगाली थे? मदर टेरेसा ने कोलकाता से अपना नोबेल पुरस्कार जीता. क्या आप कह सकते हैं कि वह एक बंगाली हैं? हम जाति के आधार पर, धर्म के आधार पर क्यों विभाजित होते हैं? आइए मिलकर काम करें,”

Advertisement

समझाया "तृणमूल" का अर्थ
उन्होंने कहा कि "तृणमूल" शब्द का अर्थ "जमीनी स्तर" है. पार्टी कैडरों से उन्होंने कहा कि आप ब्लॉक नेताओं के बिना जीवित नहीं रह सकते. स्वयंसेवकों के बिना आप जीवित नहीं रह सकते. जमीनी कार्यकर्ताओं के बिना आप जीवित नहीं रह सकते."

Advertisement

बता दें कि गोवा में इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 47.54 करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद अपना खाता तक नहीं खोल पाई. वहीं, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में सत्ता बरकरार रखने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव में 17.75 करोड़ रुपये खर्च किए.

ये भी पढ़ें:-

"2024 में भी नरेंद्र मोदी के अलावा कोई नहीं बन सकता PM...", नीतीश कुमार के दावे पर सुशील मोदी का पलटवार

"दुआरे प्रतिवाद" : ममता बनर्जी सरकार की योजना का बीजेपी ने यूं उड़ाया मजाक...

Featured Video Of The Day
FDC वाली 35 दवाओं पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक, देख लें बैन हुई दवाइयों की लिस्ट | Medicines Banned