बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कस्टम ने जब्त किए 60 जिंदा स्टार कछुए, वन विभाग की टीम को सौंपे गए

कस्टम विभाग ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर विदेश से अवैध तरीके से लाये गए 60 विशेष तरह के कछुए बरामद किए. बाद में इन्हें कर्नाटक वन विभाग की टीम को सौंपा गया.

Advertisement
Read Time: 4 mins
बेंगलुरु:

बेंगलुरु हवाई अड्डे के अधिकारियों की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 60 जिंदा स्टार कछुओं को जब्त किया. एयरपोर्ट से जब्त किए गए इन कछुओं को सोमवार के दिन यानी 29 अगस्त को अवैध रूप से निर्यात किया जा रहा था. कछुओं को उनके प्राकृतिक आवास में पुनर्वास के लिए कर्नाटक राज्य वन विभाग को सौंप दिया गया था.

आपको बता दें कि दुर्लभ प्रजाति के कछुए की दुनियाभर में काफी ज्यादा डिमांड रहती है. विदेशों में यह कुछए बहुत ऊंची कीमत पर बेचे जाते हैं, ऐसे में इनकी तस्करी एक बड़ी समस्या बन चुकी है. अक्सर एयरपोर्ट पर जानवरों की तस्करी से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आती ही रहती है.

VIDEO: ट्विन टावर ध्‍वस्‍त होने से निकला 80 हजार टन मलबा, तीन महीने में ठिकाने लगाने की तैयारी

Featured Video Of The Day
Bus Marshal Protest: DTC बस मार्शलों की बहाली पर Saurabh Bhardwaj को क्यों पकड़ने पड़े BJP नेता के पैर?