मणिपुर के 5 जिलों में कर्फ्यू खत्म, अन्य जिलों में कुछ घंटों के लिए दी गई ढील

मणिपुर (Manipur) के 5 जिलों में फिलहाल कर्फ्यू (curfew) खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू से ढील दी गई है. मणिपुर में हालात शांतिपूर्ण हैं इसको लेकर देखते हुए लोगों को कर्फ्यू से राहत दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंफाल:

मणिपुर (Manipur) के 5 जिलों में फिलहाल कर्फ्यू (curfew) खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू से ढील दी गई है. मणिपुर में हालात शांतिपूर्ण हैं इसको लेकर देखते हुए लोगों को कर्फ्यू से राहत दी गई है.इसके पहले 26 मई को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक 7 घंटे के लिए पूर्वी और पश्चिमी मणिपुर में कर्फ्यू में ढील दी गई थी. निर्देश के अनुसार, लोगों को केवल आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए ही अपने घरों से बाहर निकल सकते दवाओं और खाद्य आपूर्ति का वक्त दिया गया था.

इसके पहले 26 मई को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक 7 घंटे के लिए पूर्वी और पश्चिमी मणिपुर में कर्फ्यू में ढील दी गई थी. निर्देश के अनुसार, लोगों को केवल आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए ही अपने घरों से बाहर निकल सकते दवाओं और खाद्य आपूर्ति का वक्त दिया गया था.

आदेश में कहा गया था कि इस कार्यालय आदेश दिनांक 3 मई, 2023 के तहत इम्फाल पूर्वी जिले में सीआरपीसी, 1973 की धारा 144 के तहत अपने संबंधित आवासों के बाहर किसी भी व्यक्ति की आवाजाही पर रोक लगाने के तहत कुल जनता कर्फ्यू में 26 मई को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक छूट दी जाती है. उस क्षेत्र के लिए जिसके लिए अनुसूची नीचे दी गई है ताकि आम जनता को दवाओं और खाद्य आपूर्ति सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद में आसानी हो सके.

Advertisement

अब मणिपुर में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार होने पर 5 जिलों से कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है और अन्य जगहों पर लोगों को कर्फ्यू से ढील दी गई है. लोगों को आवश्यक वस्तुओं की खरीद और कार्यालय के कार्यों के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article