मुंबई एयरपोर्ट ने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड : नवंबर में तोड़ डाला सर्वाधिक मासिक ट्रैफिक का रिकॉर्ड

CSMIA ने नवंबर, 2023 में 44.6 लाख का अब तक का सर्वाधिक मासिक ट्रैफिक दर्ज किया. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि, यानी नवंबर, 2022 (39 लाख) की तुलना में 13 फ़ीसदी ज़्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
11 नवंबर, 2023 को CSMIA ने 24 घंटे में 1,032 उड़ानों के साथ विश्वरिकॉर्ड भी बनाया था...

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने नवंबर, 2023 माह में असाधारण नए रिकॉर्ड बनाए हैं. CSMIA ने नवंबर, 2023 में 44.6 लाख का अब तक का सर्वाधिक मासिक ट्रैफिक दर्ज किया. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि, यानी नवंबर, 2022 (39 लाख) की तुलना में 13 फ़ीसदी ज़्यादा है.

नवंबर, 2023 में ही 11 तारीख को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) ने एक नया मील का पत्‍थर हासिल किया था. इस दिन CSMIA ने रिकॉर्डतोड़ 1,61,760 यात्रियों को सेवा दी थी. गौरतलब है कि CSMIA फिलहाल सिंगल रनवे हवाईअड्डे के तौर पर काम कर रहा है. इसी दिन, CSMIA ने 24 घंटे में 1,032 उड़ानों के साथ विश्वरिकॉर्ड भी बनाया था, और सबसे व्यस्त एयर ट्रैफिक डे मनाया था.

इस मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट साझा किया था, "एक ऐतिहासिक उपलब्धि...! 11 नवंबर को हमने 24 घंटे में 1,032 उड़ानों के साथ विश्वरिकॉर्ड बनाकर सबसे व्यस्त एयर ट्रैफिक डे मनाया... और आज, हमें मुंबई हवाई अड्डे पर नया मील का पत्थर रखने का सम्मान प्राप्‍त हुआ... इस सिंगल रनवे हवाईअड्डे ने एक ही दिन में रिकॉर्डतोड़ 1,61,760 यात्रियों को सर्विस दी है...! इसके लिए AAI, CISF, इमिग्रेशन और कस्‍टम, एयरलाइन भागीदारों और CSMIA में हमारी अदाणी टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए बहुत आभार... जय हिन्द..."

यह रिकॉर्ड सिक्योरिटी और स्टैंडर्ड पैसेंजर सर्विस के पैमाने को बनाए रखते हुए उसे और बढ़ाने की मुंबई एयरपोर्ट की क्षमता को दिखाता है. गौरतलब है कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) का मैनेजमेंट अदाणी ग्रुप (Adani Group) देखता है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?