'अभी मामूली बढ़ोतरी, कच्चा तेल और उछला तो ज्यादा बढ़ेंगे दाम'- पेट्रोल-डीजल पर राहत के आसार नहीं

Crude Price Hike : पेट्रोलियम उद्योग के एक सूत्र ने कहा, ‘तेल विपणन कंपनियों ने अभी तक पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में मामूली वृद्धि की है. हालांकि, सुधार नहीं होने की स्थिति में पर्याप्त मूल्य वृद्धि हो सकती है.’

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Crude Oil Price : कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें (Fuel Retail Price) अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं, जबकि कच्चे तेल के 82 डॉलर प्रति बैरल के पार होने के बाद इन कीमतों (Crude Oil Price) में आगे ‘पर्याप्त' बढ़ोतरी के आसार हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों के 2014 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद मूल्यों में फिर से बढ़ोतरी के साथ ईंधन के दाम चढ़े हैं. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.94 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 108.96 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयीं. डीजल की कीमत भी दिल्ली में 91.42 रुपये और मुंबई में 99.17 रुपये के रिकॉर्ड स्तर को छू गयी. स्थानीय करों के आधार पर कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं.

कच्चे तेल में और उछाल के साथ काफी बढ़ सकती है कीमतें

उद्योग के सूत्रों ने कहा कि लागत और बिक्री मूल्य के बीच के अंतर को खत्म करने के लिए ‘पर्याप्त' बढ़ोतरी के आसार हैं. सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में सुधार की उम्मीद के चलते तेल कंपनियों ने मामूली बढ़ोतरी ही की थी. एक सूत्र ने कहा, ‘तेल विपणन कंपनियों ने अभी तक पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में मामूली वृद्धि की है... हालांकि, सुधार नहीं होने की स्थिति में पर्याप्त मूल्य वृद्धि हो सकती है.'

- - ये भी पढ़ें - -
* दिल्ली-NCR के बाद अब मुंबई में महंगी हुई CNG और PNG, जानिए क्या हैं नई कीमतें...
* अभी बढ़ता रहेगा पेट्रोल-डीजल के दामों का बोझ, जानें फ्यूल प्राइस पर सरकारी अधिकारी ने क्या कहा

Advertisement

बाजार में ऊर्जा की कमी के बावजूद, ओपेक प्लस (तेल उत्पादक देश) द्वारा आपूर्ति की अपनी योजनाबद्ध क्रमिक वृद्धि को बनाए रखने के फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें लगभग सात साल के उच्च स्तर पर पहुंच गयी हैं. वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट 82.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. तेल का शुद्ध आयातक होने के नाते, भारत पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार रखता है. एक महीने पहले ब्रेंट 72 डॉलर प्रति बैरल से भी कम था.

Advertisement

एक्साइज ड्यूटी भी नहीं घटा रही है सरकार

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों - इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने क्रमश: 24 सितंबर और 28 सितंबर से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया जिसके साथ ही उससे पिछले कुछ समय से मूल्य वृद्धि पर लगी रोक समाप्त हो गयी. डीजल की कीमतों में 2.80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. एक हफ्ते में पेट्रोल के दाम में 1.80 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

Advertisement

ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि की विपक्षी दलों ने आलोचना की है और मांग की है कि सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दोनों ईंधनों पर लगाए जा रहे रिकॉर्ड उत्पाद शुल्क में कटौती करे. सरकार ने अब तक इस मांग की अनदेखी की है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को ईंधन की ऊंची कीमतों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. दिल्ली में अपने मंत्रालय के एक कार्यक्रम के दौरान ईंधन की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर, पुरी ने कहा, 'छोड़ो' और इसके बाद वहां से चले गए.

Advertisement

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : पेट्रोल-डीज़ल पर तैर रही है मोदी सरकार की नैया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश
Topics mentioned in this article