ओडिशा के कालाहांडी जिले में CRPF ने बरामद किए भारी संख्या में हथियार ओर विस्फोटक

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक बरामद किए गए सामान में बंदूकें, जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर, तारों के बंडल और माओवादियों के बैनर भी शामिल हैं. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
भवानीपटना :

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने ओडिशा के कालाहांडी जिले में भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक जब्त किए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. ये हथियार संभवत: माओवादियों द्वारा छिपाए गए थे. खुफिया सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया और जिले के लांजीगढ़ प्रखंड के तदीझोला गांव के पास से ये हथियार बरामद किए. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक बरामद किए गए सामान में बंदूकें, जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर, तारों के बंडल और माओवादियों के बैनर भी शामिल हैं. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

Jammu Kashmir : बडगाम के मोचवा इलाके में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एके-47 रायफल और पिस्टल बरामद

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के मोचवा इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार (07 अगस्त) की सुबह आतंकियों से मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. उसके पास से एक एके-47 रायफल और एक पिस्टल बरामद हुआ है. कश्मीर जोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. अधिकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने जानकारी दी कि सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं.

LoC समेत अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के 25Km के दायरे में ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं, केंद्र ने कहा

बता दें कि शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी ढेर किए गए थे. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा, ‘‘ये तीन-चार आतंकवादियों का एक समूह है, जिनमें से दो विदेशी आतंकवादी हैं. हमें लगता है कि वे कश्मीर से इस ओर आए हैं.''उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जिले के वन क्षेत्र में पिछले एक महीने से आतंकवादियों के एक समूह की तलाश कर रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना
Topics mentioned in this article