भगवान गणेश को विदाई देने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मुंबई में 19 हजार पुलिसकर्मी तैनात

गणेशजी की आज विदाई हो रही है. मुंबई में भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन की निगरानी के लिए 250 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिनमें प्राकृतिक जलाशयों की निगरानी के लिए 72 और कृत्रिम तालाबों के लिए 178 निगरानी कक्ष शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

गणेश उत्सव के अंतिम दिन मुंबई में 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

मुंबई:

गणेशोत्सव का आज आखिरी दिन है और मुंबई में इस अवसर पर खास तैयारियां की गई हैं. दस दिन की पूजा-अर्चना के बाद आज गणेशजी विदा किये जा रहे हैं. मुंबई में गणेश उत्सव के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निकाले जाने वाले जुलूसों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 19 हजार से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विसर्जन के जुलूस के लिए अधिकारियों और होम गार्ड्स की तैनाती की गई है.

भगवान गणेश को विदाई देने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 

उत्सव के अंतिम दिन ‘अनंत चतुर्दशी' पर घंटों तक जुलूस निकाला जाता है और इस दौरान भगवान गणेश को विदाई देने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोगों से अपील की गई है कि विसर्जन के दौरान समुद्र में जाने से बचें और प्रशिक्षित कर्मियों की मदद लें. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने भी लोगों से विसर्जन के दौरान अंधेरे वाली जगहों या सुनसान इलाकों से दूर रहने की अपील की है.

एक हजार से ज्‍यादा खोताखोर तैनात 

एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी ने 1,337 गोताखोर तैनात किए हैं. इनमें 69 प्राकृतिक जलाशयों पर 1,035 और लगभग 200 कृत्रिम तालाबों में 302 गोताखोर तैनात किये गए हैं. साथ ही प्राकृतिक जलाशयों पर 53 मोटरबोट की व्यवस्था की गई है. पुलिस की अपील के बाद विभिन्न मुस्लिम संगठनों और धार्मिक नेताओं ने ‘अनंत चतुर्दशी' के मद्देनजर ईद-ए-मिलाद जुलूस बृहस्पतिवार के बजाय शुक्रवार को निकालने का फैसला किया है.

Advertisement

चप्‍पे-चप्‍पे पर निगरानी 

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में 16,250 कांस्टेबल, 2,866 अधिकारी, 45 सहायक पुलिस आयुक्त, 25 पुलिस उपायुक्त, आठ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेश आरक्षित पुलिस बल (एसआरपीएफ) की 35 प्लाटून, त्वरित कार्रवाई बल की एक कंपनी, त्वरित मोचन दल (क्यूआरटी) और होम गार्ड्स के जवान यहां महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात हैं.

Advertisement

पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी मौजूद 

महानगर के गिरगांव, दादर, जुहू, मार्वे और अक्सा समुद्र तटों सहित 73 स्थानों पर घरों और सार्वजनिक पंडालों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में सभी विसर्जन जुलूसों की सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भीड़ में शामिल रहेंगे. अधिकारी ने बताया कि विसर्जन जुलूसों की निगरानी के लिए अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं.

Advertisement

मुंबई में भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन की निगरानी के लिए 250 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिनमें प्राकृतिक जलाशयों की निगरानी के लिए 72 और कृत्रिम तालाबों के लिए 178 निगरानी कक्ष शामिल हैं. बीएमसी ने विभिन्न समुद्री तटों पर 468 स्टील की प्लेटें लगाई हैं, ताकि प्रतिमाओं को ले जाने वाले वाहन रेत में न फंसें. इसके अलावा समुद्र में विशाल मूर्तियों के विसर्जन के लिए 46 जर्मन राफ्ट की व्यवस्था की गयी है. विसर्जन स्थलों पर अग्निशमन वाहनों और प्रशिक्षित कार्यबल की तैनाती के अलावा, प्राकृतिक जलाशयों और कृत्रिम जलाशयों पर कुल 242 निरीक्षण टावर स्थापित किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि विसर्जन स्थलों पर 96 एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-
मणिपुर में फिर हिंसक प्रदर्शन, वापस बुलाए गए IPS अधिकारी राकेश बलवाल
नवी मुंबई : चार साल की मासूम के अपहरण का वीडियो हुआ वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Topics mentioned in this article