अमेरिका और चीन के बीच भरोसे का संकट, ट्रंप प्रशासन के इस निर्णय से फिर हुआ साबित

ट्रंप प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन समूहों जैसे कैडेंस, सिनोप्सिस और सीमेंस ईडीए को चीन को अपनी तकनीक की आपूर्ति बंद करने के लिए कहा गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाशिंगटन:

अमेरिका और चीन भले ही टैरिफ को लेकर एक राय पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच नाराजगी और अविश्‍वास की खाई भरी नहीं है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन के एक हालिया आदेश से इसे आसानी से समझा जा सकता है. ट्रंप प्रशासन ने सेमीकंडक्‍टर डिजाइन करने में इस्‍तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर की पेशकश करने वाली अमेरिकी फर्मों को चीनी समूहों को अपनी सेवाएं बेचना बंद करने का आदेश दिया है. फाइनेंशियल टाइम्‍स ने बुधवार को इस कदम से परिचित कई लोगों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन समूहों जैसे कैडेंस, सिनोप्सिस और सीमेंस ईडीए को वाणिज्य विभाग ने अपनी तकनीक की आपूर्ति बंद करने के लिए कहा था. 

कंपनियों को सुरक्षा ब्‍यूरो ने जारी किए निर्देश

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में जिन लोगों के हवाला दिया गया है, उन्‍होंने बताया है कि उद्योग और सुरक्षा ब्यूरो ने कंपनियों के लिए यह निर्देश जारी किए हैं. 

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने शपथ ग्रहण और उससे भी पहले से चीन पर लगातार हमला बोलते रहे हैं. ट्रंप ने चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगा दिया था, जिस पर चीन की ओर से जवाब दिया गया था. हालांकि अब 90 दिनों की प्रारंभिक अ‍वधि के लिए टैरिफ को 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी कर दिया गया है. 

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SYSTEM इतनी 'परीक्षा' क्यों लेता है? | SSC Student Protest | Kachehri
Topics mentioned in this article