बिहार : अपराधियों ने BJP के पूर्व विधायक के दो भाइयों को गोलियों से भूना, एक की मौत

पटना में अपराधियों ने अरवल के पूर्व विधायक के दो भाइयों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. ये घटना पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर के काली मंदिर रोड की बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इलाके में पसरा तनाव
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने अरवल के पूर्व विधायक के दो भाइयों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल बताय जा रहा है. ये घटना पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर के काली मंदिर रोड की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और जांच में जुट गयी है.

पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं बताया जा रहा है की बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. अपराधियों ने जिन दो भाइयों को गोली मारी है, वे चितरंजन सिंह के भाई हैं. चितरंजन सिंह बीजेपी से विधायक भी रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थाल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

ये भी पढ़ें: मशहूर सिंगर केके के निधन से गमगीन पूरा देश, PM समेत बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

VIDEO: कोलकाता में मशहूर गायक केके का एक कार्यक्रम के बाद निधन | पढ़ें