अपराध और अहंकार बीजेपी का बन चुका है पर्याय : उत्तराखंड हत्याकांड पर राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपराध और अहंकार, बीजेपी के पर्याय बन चुके हैं. न शर्मिंदगी, न एक शब्द, सिर्फ चुप्पी, प्रधानमंत्री का संदेश साफ़ है - महिलाएं मुझसे कोई उम्मीद न रखें.’’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मामले में पुलकित और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को उत्तराखंड में एक 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट युवती की हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अपराध और अहंकार सत्तारूढ़ दल का पर्याय बन चुका है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से न्याय का आश्वासन दिए जाने के बाद रिश्तेदारों ने पीड़िता का रविवार को अंतिम संस्कार किया और प्रदर्शनकारियों ने एक प्रमुख राजमार्ग पर आठ घंटे की नाकाबंदी भी हटा ली. युवती की हत्या कथित रूप से भाजपा नेता के बेटे ने की है.

रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव शनिवार को ऋषिकेश के पास चीला नहर में मिला था. शव मिलने के छह दिन पहले अंकिता के माता-पिता को पता चला था कि वह अपने कमरे से लापता है. उसके नियोक्ता ने उसकी कथित तौर पर हत्या की है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपराध और अहंकार, बीजेपी के पर्याय बन चुके हैं. न शर्मिंदगी, न एक शब्द, सिर्फ चुप्पी, प्रधानमंत्री का संदेश साफ़ है - महिलाएं मुझसे कोई उम्मीद न रखें.'' कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराधों का संकलन है, जिससे बीजेपी नेता संबंधित हैं.

Advertisement

अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी इससे पहले रविवार को उत्तराखंड के श्रीनगर में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए, जाम करीब आठ घंटे तक चला, जिससे नौ किलोमीटर लंबा जाम लग गया. 

Advertisement

पीड़िता हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के स्वामित्व वाले एक रिसॉर्ट में काम करती थी जो पौड़ी जिले के यमकेश्वर में स्थित है. मामले में पुलकित और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- राजस्थान कांग्रेस में घमासान : पार्टी के वरिष्ठ नेता से बोले गहलोत - मेरे हाथ में कुछ भी नहीं

-- विपक्षी सभी दल ‘भ्रष्ट' और ‘वंशवादी' हैं: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इनेलो की रैली पर कहा

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Srinagar Airport के पास Drone Attack की कोशिश, देखें वीडियो
Topics mentioned in this article