''मजाक उड़ने से भयभीत...'' : सरकार के 'काउ हग डे' की अपील वापस लेने पर शशि थरूर ने ली चुटकी

शशि थरूर ने कहा कि "उन्हें अपने लोगों (Guy) को गले लगाने दो" कहा गया था, इसको "गाय" (Gaay) के रूप में गलत समझा जा सकता है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शशि थरूर ने ट्वीट करके केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर चुटकुलों और मीम्स की बाढ़ के बीच एक सरकारी संस्था ने वेलेंटाइन डे पर लोगों से गाय को गले लगाने (Cow Hug Day) की अपील को कल वापस ले लिया. इस मामले में सोशल मीडिया पर चल रही बहस में आज कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शामिल हो गए. उन्होंने 'काउ हग डे' को लेकर अपने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया.

शशि थरूर ने कहा कि "उन्हें अपने लोगों (Guy) को गले लगाने दो" कहा गया था, इसको "गाय" (Gaay) के रूप में गलत समझा जा सकता है.

शशि थरूर ने ट्वीट किया,  "क्या सरकार गाय के जरिए अपने ऊपर बने चुटकुलों से डर गई या यह केवल कायरता थी? मेरा अनुमान है कि मूल अपील एक मौखिक निर्देश के रूप में थी : "वेलेंटाइन डे: उन्हें अपने शख्स (Guy) को गले लगाने दो" और अंतिम शब्द हिंदी राष्ट्रवादी ने गाय (Gaay) के रूप में गलत सुन लिया था." 

पशु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board of India) ने 14 फरवरी को "काउ हग डे" मनाने की अपनी अपील में कहा था कि "पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा" देने के कारण वैदिक परंपराएं "विलुप्त होने के कगार" पर हैं और "पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध में हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को लगभग भुला दिया गया है."

बयान में यह भी कहा गया है कि गायों को गले लगाने से भावनात्मक समृद्धि आएगी और "व्यक्तिगत व सामूहिक खुशी" बढ़ेगी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना के बीच पशु कल्याण बोर्ड ने कल अपनी अपील वापस ले ली. 14 फरवरी का दिन दुनिया भर में वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है.

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को ‘काउ हग डे' की अपील वापस लिए जाने के बाद कटाक्ष करते हुए सवाल किया था कि यह किसके दिमाग की उपज थी.  जयराम रमेश ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्‍होंने लिखा, ‘‘सबसे पहले यह किसके दिमाग की उपज थी?''

Advertisement

पशु कल्याण बोर्ट की अपील के बाद केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा था कि यह अच्छा होगा यदि लोग बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को 'काउ हग डे' के रूप में मनाने के लिए दिए गए आह्वान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दें. इस बयान के एक दिन बाद अपील को वापस ले लिया गया. 

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार..कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट
Topics mentioned in this article