कोरोना के कोहराम से थोड़ी राहत : 24 घंटे में दर्ज हुए 3,66,161 केस, 3754 की मौत

India Corona cases: कोरोना के ताजा मामलों में सोमवार को मामूली राहत दर्ज की गई. पिछले कई दिनों से लगातार चार लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे लेकिन सोमवार को यह संख्या तीन लाख 66 हजार के आस-पास रही.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Coronavirus in India: देश में कोरोना के एक्टिव मरीज हुए 37.45 लाख
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India: कोरोना के ताजा मामलों में सोमवार को मामूली राहत दर्ज की गई. पिछले कई दिनों से लगातार चार लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे लेकिन सोमवार को यह संख्या तीन लाख 66 हजार के आस-पास रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 3,66,161 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की तादाद 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 575 हो गई है. राहत की बात ये है कि इस दौरान ठीक होने मरीजों की संख्या 3 लाख 53 हजार 818 है. अब तक कुल 1 करोड़ 86 लाख 71 हजार 222 लोग इस वायरस के प्रकोप से मुक्त हो चुके हैं. सोमवार को एक्टिव मरीजों में महज 8589 मरीजों का इजाफा हुआ है, हालांकि चिंता की बात ये है कि अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख 45 हजार 237 पर बनी हुई है. 

Read Also: विदेशों से मिल रही मदद को लेकर केंद्र पर राहुल गांधी का वार, कहा- अगर सरकार ने अपना काम किया होता तो..

वहीं अगर इस खतरनाक वायरस के कारण होने वाली मौतों की बात करें तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 3754 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 46 हजार 116 हो गई है. कुल पॉजिटिविटी रेट 24.83 फीसदी पर बना हुआ है. इस अवधि में 14,74,606 लोगों की कोरोना जांच की गई है. कोरोना के मामलों के लिहाज से मई का महीना बेहद गंभीर रहा है. अकेले मई में अब तक करीब 39 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं. इससे पहले अप्रैल के महीनों में सर्वाधिक 66 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे. 

Advertisement

Read Also:  कोरोना से कराह रहा भारत : दिल्ली-UP ही नहीं बल्कि इन राज्यों में भी लॉकडाउन और 'सख्त पाबंदियां'

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. आंकड़ों के अनुसार अब तक करीब 17 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका है. लेकिन पिछले 24 घंटों में इसकी रफ्तार बेहद धीमी रही, इस दौरान सिर्फ 6,89,652 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी. अब तक कुल 17,01,76,603 लोगों को इसकी खुराक दी जा चुकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India