भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 3.8 प्रतिशत बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 26,291 मामले

India Coronavirus Cases:पिछले करीब तीन महीनों में आज सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले, 20 दिसंबर को 26,624 नए मामले रिपोर्ट हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Coronavirus Updates: देश में नए मामलों के साथ बढ़ रहे कोरोना के एक्टिव केस (फाइल फोटो)

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों का ग्राफ एक बार फिर तेजी पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. देश में नए COVID-19 केसों में 3.8 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को 25,320 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,291 नए दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.13 करोड़ हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 118 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है. कुल 1,58,725 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

पिछले करीब तीन महीनों में आज सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले, 20 दिसंबर को 26,624 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. संक्रमण के नए मामले बढ़ने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ी है. एक्टिव मामलों की संख्या 11 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हो गई है. सोमवार को एक्टिव केस 2,19,262 हो गए यानी इतने लोगों का इलाज चल रहा है. 11 जनवरी को 2,22,526 एक्टिव मामले थे.  

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 17,455 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, देश में अब तक  1,10,07,352 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 96.68 प्रतिशत पर आ गई है. कुल मामलों में एक्टिव मरीज़ 1.92 फीसदी हैं जबकि मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट 3.73 प्रतिशत है.

Advertisement

टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 7,03,772 टेस्ट हुए हैं जबकि  रविवार यानी 14 मार्च तक कुल 22,74,07,413 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 26,291
अब तक कुल मामले- 11,385,339

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 17,455
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 1,10,07,352

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 118
अब तक हुई कुल मौत- 1,58,725

एक्टिव मामले- 2,19,262

वीडियो: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

  

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla
Topics mentioned in this article