भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया था. अभी तक 10.14 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 21.89 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,20,048 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 18,855 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटों में 20,746 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 163 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,03,94,352 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,010 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,71,686 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.96 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.60 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है.
प्रदूषण के कारण कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने में लग रहा लंबा वक्त, मुंबई में हालत खराब
गौरतलब है कि भारत में 16 जनवरी से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था. 28 जनवरी को अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगे हैं. बीते दिन 4,91,615 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. अब तक कुल 28,47,608 टीके लगाए जा चुके हैं. कुल 52,667 सत्र आयोजित किए गए हैं. वैक्सीनेशन के 13वें दिन 293 AEFI यानि टीका लगने के बाद प्रतिकूल घटनाएं सामने आई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कुल 8244 टीके लगाए गए. कुल लक्ष्य 10,600 लोगों के वैक्सीनेशन का था और 77.77 फीसदी हासिल किया गया.
VIDEO: वैक्सीन पर सियासत तेज, सपा के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने जताया संदेह