भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. कुछ समय पहले तक 10,000 के आसपास पहुंच चुके मामले अब 18,000 के ऊपर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 18,599 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए है. इस दौरान, 97 मरीजों की खतरनाक वायरस की वजह से मौत हुई. ताजा आंकड़ों के बाद, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,12,29,398 पहुंच गए हैं जबकि अब तक कुल 1,57,853 लोगों की जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 14,278 मरीज़ कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब तक कुल 10882798 लोग कोरोना का मात देने में सफल रहे हैं, जिससे रिकवरी रेट 96.91 प्रतिशत हो गई है. दैनिक आधार, कोरोना के नए मामलों की तुलना में संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस की संख्या में वृद्धि हुई है. देश में एक्टिव केस बढ़कर 1,88,747 हो गए हैं यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
टेस्टिंग की बात की जाए तो, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, सात मार्च को 5,37,764 नूमनों को कोरोना टेस्ट किया गया. वहीं 7 मार्च तक देश में 22,19,68,271 सैंपलों की जांच की गई है.