भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया था. अभी तक 10.43 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 22.68 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,90,183 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटों में 17,824 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 107 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,04,80,455 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,703 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,55,025 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.44 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है.
कोविड टीकाकरण की दर में एक बार फिर गिरावट, डॉक्टरों ने कहा- लोग वैक्सीन लेने में संकोच कर रहे हैं
बताते चलें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Vaccination in Delhi) में 6 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरु हो रहा है. गुरुवार यानी आज पायलट टेस्टिंग की जाएगी. पायलट टेस्टिंग में सॉफ्टवेयर अपडेशन को चेक किया जाएगा. पायलट टेस्टिंग एक तरह से ड्राई रन होगा लेकिन इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को असल वैक्सीन ही लगाई जाएगी. दिल्ली में करीब 3 लाख 40 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, जिन्हें कोरोना का टीका लगाया जाना है. दिल्ली की मौजूदा 183 वैक्सीनेशन साइट्स पर इन लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू की जाएगी. चिन्हित वैक्सीनेशन साइट पर पहले से तय फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जाएगा.
VIDEO: वैक्सीन पर सियासत तेज, सपा के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने जताया संदेह