भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 11,039 नए COVID-19 केस, 110 की मौत

भारत (Coronavirus India Report) में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 11,039 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 110 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Coronavirus Cases in India: देश में इस समय कोरोना के 1,60,057 एक्टिव केस हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया था. अभी तक 10.34 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 22.37 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,77,284 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 11,039 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 14,225 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 110 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,04,62,631 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,596 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,60,057 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.49 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है.

गोवा : कोरोना टीकाकरण के नियम तोड़े, तो प्राइवेट अस्पतालों को नहीं मिलेगी वैक्सीन

बताते चलें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बीते सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने आगामी वर्ष के लिए कोरोना वैक्सीन के विकास और विनिर्माण के लिए 35,000 करोड़ रुपये की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2,23,000 करोड़ से ज्यादा आवंटन किया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 137 फीसदी ज्यादा है. केंद्र सरकार कोरोना संकट को लेकर बेहद सतर्क नजर आ रही है. बजट में नई हेल्थ स्कीम लॉन्च करने भी घोषणा की गई है.

Advertisement

सीरम इंस्टीट्यूट को राहत, अदालत ने कोविशील्ड को लेकर ट्रेडमार्क के उल्लंघन संबंधी याचिका खारिज की

गौरतलब है कि भारत में 16 जनवरी से पहले चरण का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था. पहले फेज में तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. भारत अन्य देशों को भी मैत्री संदेश देते हुए मुफ्त वैक्सीन सप्लाई कर रहा है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को उसके करीबी सहयोगी चीन से बीते सोमवार पांच लाख COVID-19 टीके की पहली खेप मिली. पाकिस्तान इस सप्ताह के अंत तक देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत करने जा रहा है. पाकिस्तानी वायुसेना के विशेष विमान के जरिए चीन से इन टीकों को रवाना किया गया. इस खेप को रावलपिंडी में नूर खान वायुसेना अड्डे पर पाकिस्तान में चीन के राजदूत नोंग रोंग ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को सौंपा.

Advertisement

VIDEO: दीपक मरावी मौत मामले में कई सवाल बरकरार, दो महीने बाद भी विसरा रिपोर्ट नहीं आई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी