COVID-19 केस अपडेट : जून के बाद पहली बार एक दिन में दर्ज हुए सिर्फ 9,102 नए कोरोना मामले

कोरोना के हालात अब नियंत्रित होते नजर आ रहे हैं, पिछले 6 महीनों से भी ज्यादा वक्त में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामले 10 हजार से कम सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 9102 नए मामले सामने आए हैं
नई दिल्ली:

India Coronavirus Update: कोरोना (Coronavirus) के हालात अब नियंत्रित होते नजर आ रहे हैं, पिछले 6 महीनों से भी ज्यादा वक्त में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामले 10 हजार से कम सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 9102 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,76,838 हो गई.

Read Also: देश में कुल 16 लाख से अधिक लोगों को कोविड के टीके लगाए गए

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब 1,77,266 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 1.66 फीसदी है. अब तक 1,03,45,985 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 96.90 फीसदी है. वहीं 117 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,53,587 हो गई और मृत्यु दर 1.44 फीसदी है. 

Read Also: कोरोना से स्वस्थ हो चुके मरीजों में वायरस के नए स्ट्रेन को भी निष्क्रिय करने की क्षमता

बताते चलें कि देश में 19 दिसंबर तक कुल संक्रमितोंं की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. 

Video: वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क लगाना जरूरी- रणदीप गुलेरिया

Advertisement

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट से क्या चाहते हैं देश के Startups? | Nirmala Sitharaman | NDTV India