देश में अब तक 22 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिली कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 22 करोड़ 69 लाख 42 हजार 725 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. यानी करीब वैक्सीनेशन के दायरे में आने वाली 24 फीसदी आबादी को पूरी तरह से वैक्सीन सुरक्षा दी जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सितंबर माह में रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण हुआ है.
नई दिल्ली:

देश में अब तक 22 करोड़ से ज्यादा लोगों का पूर्ण कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) हो चुका है. सितंबर माह में सबसे ज्यादा कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, अब तक 22 करोड़ 69 लाख 42 हजार 725 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. यानी करीब वैक्सीनेशन के दायरे में आने वाली 24 फीसदी आबादी को पूरी तरह से वैक्सीन सुरक्षा दी जा चुकी है. जबकि देश की कुल आबादी के हिसाब से 16.3 फीसदी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. 

Featured Video Of The Day
हम शांति के समर्थक, मगर... CDS Anil Chauhan ने दुश्मनों को दी ये चेतावनी