कोविड टीकाकरण के दर में एक बार फिर गिरावट, डॉक्टरों ने कहा लोग वैक्सीन लेने में संकोच कर रहे हैं

भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के शुरुआत होने के 18 दिन हो चुके हैं. लेकिन एक बार फिर से वैक्सीन लेने वालों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 18 दिन के भीतर देश में 40 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं
नई दिल्ली:

भारत में कोविड टीकाकरण अभियान जारी है. लेकिन एक बार फिर से वैक्सीन लेने वालों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है.पिछले सप्ताह के दौरान, टीकाकरण के आंकड़े एक दिन में 5.7 लाख से घटकर 1.8 लाख रह गए हैं. पिछले कुछ दिनों में प्रति साइट औसत लाभार्थियों की संख्या भी 57 से घटकर 49 हो गई है.28 जनवरी को, प्रति साइट लाभार्थियों की औसत संख्या 56 थी, टीकाकरण की कुल संख्या 5.7 लाख 5,72,00074 से ऊपर रही थी.

31 जनवरी को, प्रति साइट लाभार्थियों की औसत संख्या 57 थी - टीकाकरण की कुल संख्या 14,509 रही थी.2 फरवरी को, प्रति साइट लाभार्थियों की औसत संख्या 1 फरवरी को 54 के मुकाबले 49 रह गयी थी. टीकाकरण की कुल संख्या 1.8 लाख (1,88,762) - सोमवार के 1.9 लाख (1,91,313) से नीचे थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 18 दिन के भीतर देश में 40 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही भारत सबसे तेज गति से इस आंकड़े तक पहुंचने वाला देश बन गया है.

बुधवार सुबह तक देश में 41 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए. मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोविड-19 रोधी टीके लगाने के मामले में भारत एक फरवरी को दुनिया के शीर्ष पांच देशों की सूची में था. भारत तेज गति से यह टीकाकरण जारी रखेगा.'' स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को अन्य मोर्चों पर भी सफलता मिल रही है. पिछले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, नगालैंड, लक्षद्वीप, लद्दाख, सिक्किम, मणिपुर, पुडुचेरी, गोवा, ओडिशा और असम समेत 14 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. मंत्रालय ने कहा कि रोजाना काफी अधिक संख्या में कोविड-19 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और मृत्यु दर में भी कमी बरकरार है.

Advertisement

देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में गिरावट लगातार जारी है. इसने बताया कि वर्तमान में 1,60,057 लोगों का उपचार चल रहा है जो कि कुल मामलों का 1.5 फीसदी से भी कम है. मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,039 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले सात महीने में सबसे कम हैं. इसने कहा कि इस अवधि में 14,225 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसकी वजह से इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या में 3,296 की कमी आई है. अब तक कुल 1,04,62,631 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 97.08 फीसदी है जो कि वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा दरों में से एक है.

Advertisement

इसने कहा कि 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 5,000 से कम मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में साप्ताहिक संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत दर (1.91) से ज्यादा है. केरल में साप्ताहिक संक्रमण दर सबसे ज्यादा 12 फीसदी है. वहीं, सात फीसदी के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 41,38,918 लाभार्थियों को टीके लगे हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,88,762 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए हैं. मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में से 83.01 फीसदी मामले छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. केरल में सबसे ज्यादा 5,716 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 110 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement

(इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Budget 2025 Highlights: बजट 2025 में किसका 'अमृत स्नान'? Youth, Middle Class, Startup के लिए क्या?
Topics mentioned in this article