कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से बचाव के लिए 20 जनवरी को शाम 6:00 बजे तक 14,119 सत्रों में कुल 7,86,842 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई. आज 20 राज्यों में टीके लगाए गए. बुधवार को कुल 1,12,007 लोगों को टीके लगाए गए. टीकाकरण अभियान को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस को यह जानकारी दी. मंत्रालय के मुताबिक अभी तक कुल छह राज्यों में 10 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने के बाद अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. इनमें से सात व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और वैक्सीन के प्रतिकूल असर से प्रभावित तीन व्यक्तियों को अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कोरोना का टीका लगने के बाद कुल चार लोगों की मौत हुई. एक मौत उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में, दूसरी कर्नाटक के बेल्लारी में, तीसरी कर्नाटक के शिवमोगा और चौथी तेलंगाना के निर्मल में हुई. इन चार में से तीन मौतों का वैक्सीनेशन से कोई लेना देना नहीं है. तेलंगाना में हुई मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम चल रहा है.
मंत्रालय ने बताया कि CoWin ऐप में बदलाव किया गया है. इसमें 'Allot Beneficiary' जोड़ा गया है. अब कोई भी व्यक्ति जो पहले से रजिस्टर्ड है अगर उसको टीका लगने का शेड्यूल उस दिन नहीं भी है तो भी वह आकर टीका लगवा सकता है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा सकेगा. डेटाबेस में व्यक्ति के मोबाइल नंबर से उसका नाम खोजा जा सकता है.
देश में टीकाकरण के बाद छह राज्यों में हॉस्पिटलाइजेशन के कुल 10 मामले सामने आए. इनमें से सात लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. उत्तराखंड में एक मामला आया जिसमें मरीज डिस्चार्ज हो गया है. छत्तीसगढ़ में एक और राजस्थान में एक-एक मामले आए जिनमें मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. दिल्ली में कुल 4 मामले आए जनमें से तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि एक व्यक्ति राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अंडर ऑब्जर्वेशन है. कर्नाटक में दो मामलों में से एक में डिस्चार्ज किया गया जबकि एक प्रभावित चित्रदुर्ग के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में अंडर ऑब्जर्वेशन है. पश्चिम बंगाल में एक मामला आया. मरीज मुर्शिदाबाद के सब डिवीजनल हॉस्पिटल में अंडर ऑब्जर्वेशन है.