महाराष्ट्र के अस्पताल में कोरोना मरीज़ों को नहीं मिल रहे बेड, कुर्सी पर बिठाकर दिया जा रहा ऑक्सीजन

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिला अस्पताल में बेड भरे होने की वजह से कोरोना मरीजों को कुर्सी पर बिठाकर ऑक्सीजन दिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
उस्मानाबाद जिला अस्पताल में कुर्सी पर बिठाकर मरीजों को ऑक्सीनजन दिया गया.
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक तरफ जहां राज्य में रविवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 63,294 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,07,245 हो गई है. वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र के अस्पताल में कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिलने की खबर सामने आई है. राज्य के उस्मानाबाद जिला अस्पताल में बेड भरे होने की वजह से कोरोना मरीजों को कुर्सी पर बिठाकर ऑक्सीजन दिया जा रहा है. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. एक मिनट से भी कम का वीडियो क्लिप स्वास्थ्य व्यवस्था की डरावनी कहानी बताती है कि भारत के छोटे शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या होता है जब अधिक मरीजों से अस्पताल भर जाते हैं.

केंद्र सरकार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं पर एक समान फैसला ले : शिवसेना

राज्य के दक्षिणी कोने में स्थित इस जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 681 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सात लोगों की मौत भी दर्ज की गयी है. उस्मानाबाद में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4300 से अधिक है. पुणे, पालघर और भंडारा के साथ उस्मानाबाद में भी मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई की कमी का मुद्दा सामने आया है.  

वहीं, पुणे के एक कोविड देखाभाल केंद्र से 30 मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन के खत्म होने के कारण समीप के एक अस्पताल में ले जाना पड़ा. नगर निकाय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के पार्किंग प्लाजा कोविड देखभाल केंद्र से मरीजों को ग्लोबल अस्पताल ले जाने का कदम असुविधा एवं उपचार में बाधा से बचने के लिए उठाया गया. एक बयान में निगम ने कहा कि इस केंद्र में नयी ऑक्सीजन आपूर्ति एक दिन में होने की संभावना है लेकिन एहतियात के तौर पर फिलहाल नये मरीजों की भर्ती रोक दी गयी है.

Advertisement

कोरोना के चलते लॉकडाउन ने किसानों की मेहनत कर दी चौपट, खेतों में ही फेंक रहे उपज

वहीं, राज्य में दिन में कुल 2,63,137 नमूनों की जांच हुई. राज्य में फिलहाल 5,65,587 मरीजों का उपचार चल रहा है.
मुंबई में कोविड-19 के 9,986 नए मामले सामने आए हैं और 79 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,20,498 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,023 हो गई. वहीं मुंबई संभाग (शहर और इसके उपनगर) में 19,953 नए मामले सामने आए और 98 लोगों की मौत हो गई. यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,84,174 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 21,126 हो गई. पुणे संभाग में 14,653 मामले सामने आए हैं, जिनमें से पुणे शहर में ही सिर्फ 6,923 मामले सामने आए. वहीं नागपुर संभाग में 10,134, नासिक संभाग में 8,146, कोल्हापुर संभाग में 1,036, औरंगाबाद संभाग में 3,015, लातूर संभाग में 4,981 और अकोला संभाग में 1,376 मामले सामने आए हैं.

Advertisement

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट)

Video : महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 63 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Keiv पर रूस ने किया बड़ा मिसाइल अटैक, दिखा तबाही का मंजर | International Top 10