कोरोना महामारी: DGCA ने अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लगे बैन को 31 अगस्‍त तक बढ़ाया

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 23 मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित हैं लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोरोना महामारी के कारण भारत में मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Corona Pandemic: कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (International flights) के परिचालन पर लगे प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने शुक्रवार को दी. नागर विमानन महानिदेशालय की ओर से कहा गया है, 'बहरहाल, मामला दर मामला के आधार पर चुनिंदा मार्गों पर सक्षम प्राधिकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जाएगी.' गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 23 मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित हैं, लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है और जुलाई 2020 से कुछ देशों के साथ ‘एयर बबल' (द्विपक्षीय विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ान) समझौता के तहत भी उड़ान परिचालित किए जा रहे हैं.

पेगासस मामले पर गृहमंत्री  जवाब दें, पीएम भी मौजूद रहें : संसद में हंगामे पर मल्लिकार्जुन खड़गे

भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित करीब 24 देशों के साथ ‘एयर बबल' समझौता किया है.गौरतलब है कि इससे पहले, केंद्र सरकार, कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम करने के लिए 2 घंटे से कम की उड़ानों में खान-पान सेवा पर रोक लगा चुकी है.देश में कोरोना वायरस के केसों पर नियंत्रण के मद्देनजर यह कदम उठाया गया था.भारत में कोरोना के मामलों की संख्‍या कम हुई है लेकिन अभी देश में रोजाना 30 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए जा रहे हैं.देश में बीते 24 घंटों में 44,230 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले तीन हफ्तों में एक दिन में आए यह कोरोना केसों की सबसे अधिक संख्‍या है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 44,230 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. वहीं, गुजरे 24 घंटों में 555 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक देश में 4,23,217 लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration
Topics mentioned in this article