दिल्ली में साल के पहले 14 दिन में कोविड मामले नौ गुना, वेंटिलेटर मरीज केवल दोगुने बढ़े

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान जब मामलों की संख्या समान थी, उस दौरान लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर और वेंटिलेटर की आवश्यकता संबंधी दर अधिक थी. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
सत्येंद्र जैन ने पिछले बुधवार को दावा किया था कि अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर हो गई है
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तो नए साल के पहले 14 दिन में करीब नौ गुना बढ़ गए है, लेकिन थोड़ी राहत वाली खबर यह कि इस अवधि के दौरान शहर के अस्पतालों में वेंटिलेटर (Ventilator) की आवश्यकता वाले मरीजों की संख्या में केवल दोगुना ही वृद्धि हुई है. सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है. यह आंकड़े कोविड की दूसरी लहर के मुकाबले कुछ राहत देने वाले हैं. इसकी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान जब मामलों की संख्या समान थी, उस दौरान लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर और वेंटिलेटर की आवश्यकता संबंधी दर अधिक थी. 

दिल्ली में कोरोना केस घटे मगर पॉजिटिविटी रेट अभी भी 30 फीसदी से ज्यादा

याद रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि हालांकि मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर हो गई है जो दर्शाती है कि लहर थम गई है. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक जनवरी को कोविड-19 के 2,716 मामले थे, जबकि 14 जनवरी को मामलों की संख्या 24,383 थी. आंकड़ों के अनुसार, इसी तरह एक जनवरी को अस्पताल में 247 मरीज थे, जिनमें से पांच मरीज वेंटिलेटर (2.02 फीसदी) पर थे, जबकि 14 जनवरी को अस्पताल में 2,529 मरीज थे, जिनमें से 99 मरीज (3.91 फीसदी) वेंटिलेटर पर थे. आंकड़े दर्शाते हैं कि एक जनवरी से 14 जनवरी के बीच संक्रमण के मामलों की संख्या में 8.9 गुना वृद्धि हुई, लेकिन कोविड मरीजों के वेंटिलेटर पर जाने की दर में केवल दोगुना वृद्धि हुई.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि अस्पताल में भर्ती होने की अपेक्षा वेंटिलेटर मरीजों की प्रतिशत वृद्धि दर बहुत कम है. अधिकारी ने कहा कि केवल अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित कोविड मरीजों को वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है, लेकिन अब भी सावधानी बरतनी होगी. पांच जनवरी को, कोविड मामलों की संख्या 10,655 थी, जबकि 5,782 रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था और इनमें से केवल 2.81 प्रतिशत (22 रोगी) वेंटिलेटर पर थे. इसी तरह, 10 जनवरी को, शहर में 19,166 कोविड मामले सामने आए थे, जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 1,999 थी, जिनमें से केवल 3.25 प्रतिशत (65 मरीज) वेंटिलेटर पर थे.

Advertisement

क्या भारत में कोविड के कम मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं? ताजा आंकड़े क्या कह रहे, देखें

इसी प्रकार 13 जनवरी को, मामलों की संख्या 28,867 थी, जो महामारी शुरू होने के बाद से सबसे अधिक थी. उस दिन अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 2,424 थी, जिनमें से 98 मरीज (4.04 प्रतिशत) वेंटिलेटर पर थे. बता दें जैन ने पिछले बुधवार को दावा किया था कि अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर हो गई है जो यह दर्शाती है कि मौजूदा लहर चरम पर है और मामले जल्द ही घटने शुरू हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि पिछले चार से पांच दिनों में अस्पताल में भर्ती होने की संख्या स्थिर हो गई है. हम दो से तीन दिनों में मामलों में गिरावट देख सकते हैं.'' सत्येंद्र जैन ने कहा - ''संक्रमण के मौजूदा बढ़ते मामलों के बीच मरने वालों में से अधिकतर लोग अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे और कोरोना वायरस के कारण बहुत कम मौत हुई हैं''.

Advertisement

एक दिन में कोविड-19 के ढ़ाई लाख नए मामले, वजह डेल्टा है या फिर ओमिक्रॉन?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump के टैरिफ लगाने से क्या टूट जाएगी Canada, China की कमर? | NDTV India | America
Topics mentioned in this article