कोविड-19: देश में टीकों की अब तक करीब 94 करोड़ खुराक दी गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार तक देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 93.90 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केवल शुक्रवार को शाम सात बजे तक 71,75,744 खुराक दी गईं. टीकाकरण की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आएगी, लिहाजा दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है.
मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक जरिये के तौर पर टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है.
गौरतलब है कि देश में इस वर्ष 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक देने के साथ कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी.
उसके बाद से प्राथमिकता के आधार पर पात्र लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Lajpat Nagar Double Murder: लाजपत नगर में मां-बेटे का डबल मर्डर, भरोसेमंद नौकर ही निकला कातिल