Covid-19 Updates : कोविड के डेली मामलों में आज उछाल, पिछले 24 घंटों में 1,150 नए केस दर्ज

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 4 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 21 हजार 751 लोगों की मौत हो चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Covid-19 Cases In India: देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 11,558 दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 1150  नए मामले सामने आए हैं. कल की तुलना में देश में कोविड के नए मामलों में उछाल आया है. कल यानी शनिवार (16 अप्रैल) को देशभर में कुल 975 नए मामले दर्ज हुए थे जो आज बढ़कर 1150 हो गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख, 42 हजार 97 हो गई है. शुक्रवार को कुल 949 नए मामले दर्ज किए गए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 4 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 21 हजार 751 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Covid Updates: दिल्ली में कोविड के मामलों में वृद्धि, संक्रमण दर तीन गुणा बढ़ा 

देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 11,558 दर्ज की गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट  98.76 फीसदी पर आ गया है. हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 954  मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से कम है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 8 हजार, 788 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

Covid-19 Updates: गौतम बुद्ध नगर में 24 घंटे में कोविड-19 के 70 नए मामले, आठ दिन में 58 बच्चे संक्रमित

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.31 फीसदी और  वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.27 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. अब तक (17 अप्रैल तक) देश में कुल 83.18 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 3,65,118 सैंपल की जांच की गई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 186.51 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

वीडियो: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे, 461 नए केस मिले

Featured Video Of The Day
IND vs NZ: Mumbai Test में भारत की करारी हार, 24 साल बाद भारत की घर में हुई क्लीन स्वीप