Covid-19 Updates: भारत में 1.5 लाख के पार पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में 20,279 नए केस, 36 मौत

कोरोना से बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 201.99 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 28,83,489 खुराक दी गईं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिछले 24 घंटों में 18,143 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में वृद्धि जारी है. रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं, जिस कारण केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य कर्मियों को सचेत रहने को कहा गया है. साथ ही कोरोना के नए मामलों को डिटेक्ट करने के लिए कोरोना टेस्ट के साथ ही, लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाने की अपील की गई है. ताजा आकड़ों के मुताबित देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,52,200 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में देश के विभिन्न हिस्सों में 36 लोगों ने संक्रमण के जद में आकर जान गंवाई है. 

कोरोना से बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 201.99 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 28,83,489 खुराक दी गईं हैं. देश में बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 5.29 रहा. जबकि सप्ताहिक स्तर पर ये 4.46 प्रतिशत है. इसके अतिरिक्त देश में रिकवरी दर वर्तमान में 98.45 प्रतिशत है. 

पिछले 24 घंटों में 18,143 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिससे ठीक होने वालों की संख्या  4,32,10,522 हो गई है. आकंड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के प्रसार को रोकने और संक्रमितों को चिन्हित करने के लिए अब तक 87.25 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. जबकि, पिछले 24 घंटों में 3,83,657 परीक्षण किए गए हैं. 

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 738 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 5.04 प्रतिशत दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के सात सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,47,763 मामले सामने आ चुके हैं और 26,299 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में शहर में कोविड के 2,489 मरीज उपचाराधीन हैं. 

यह भी पढ़ें -
-- मंकीपॉक्स ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित, बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने उठाया कदम
-- मेरठ : कांवड़ तोड़ने के आरोप में पुलिस चौकी में जमकर तोड़फोड़, वीडियो हो रहा वायरल

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence: Yunus ने लगाई आग, Yogi ने दी वार्निंग! Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article