Covid-19 Updates: भारत में कोरोना के डेली केस 3 लाख पार, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

Covid-19 Cases in India: देश में एक दिन में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आए. उधर, ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 9,287 हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

देश में कोरोना के मामलों ने फिर पकड़ा रफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर पांव पसारने लगा है. देशभर में कोरोना के नए केस का आंकड़ा तीन लाख के स्तर को पार कर गया है. गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 3,17,532 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए. इससे पहले, बुधवार को 2.82 लाख केस दर्ज किए गए थे. पॉज़िटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 16 प्रतिशत से ऊपर निकल गई है. इसके साथ ही वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी बढ़कर 9 हजार के पार चले गए हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटे में 491 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 4,87,693 लोग कोविड के चलते जान गंवा चुके हैं. 

उधर, भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 9,287 हो गए हैं. इसमें कल की तुलना में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

Advertisement

नए मामले बढ़ने के साथ कोरोना के एक्टिव केस भी अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. फिलहाल, देश में 19,24,051 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस बढ़कर कुल मामलों का 5.03 प्रतिशत हो गए. रिकवरी रेट 93.69 प्रतिशत है. 

Advertisement

READ ALSO: वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है नैचुरल इम्युनिटी, डेल्टा वेव के दौरान की गई स्टडी में खुलासा

एक दिन यानी 24 घंटों के दौरान 2,23,990 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं जबकि अब तक 3,58,07,029 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 16.41 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 प्रतिशत हो गई.

Advertisement

देशव्यापी टीकाकरण अभियान की बात करें तो लोगों को अब तक वैक्सीन की 159.67 करोड़ डोज दी जा चुकी है. अब तक कुल 70.93 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 19,35,180 टेस्ट भी शामिल हैं. 

Advertisement

वीडियो: कोरोना से ज्यादा वैक्सीन की दहशत, लोग पेड़ पर चढ़ रहे हैं

Topics mentioned in this article