Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में देश में दर्ज हुए कोरोना के 2,858 नए मामले, एक्टिव केस दर 0.04% पर

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,858 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान 11 नई मौतें दर्ज की गई हैं. कोरोना का एक्टिव केस दर 0.04% पर चल रहा है. यानी कि कुल सक्रिय मामले संक्रमण के कुल मामलों के 0.04 फीसदी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid-19 News Cases : भारत में एक दिन में 2,858 नए केस दर्ज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Covid-19 Updates : भारत में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों में शनिवार यानी 14 मई, 2022 को कल के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. शुक्रवार को जहां देशभर में 2,841 मामले सामने आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,858 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान 11 नई मौतें दर्ज की गई हैं. कोरोना का एक्टिव केस दर 0.04% पर चल रहा है. यानी कि कुल सक्रिय मामले संक्रमण के कुल मामलों के 0.04 फीसदी हैं. सटीक आंकड़ों की बात करें तो अभी कुल सक्रिय मामलों की संख्या 18,096 है. 

वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में कुल 3,355 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पर है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 508 मामलों की गिरावट दर्ज की गयी है. कोविड का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.59% पर है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.66% पर है.

देश में अब तक इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,76,815 हो गयी है. मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत पर है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में जिन 11 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें से पांच की मौत केरल में, चार की दिल्ली में और दो की महाराष्ट्र में हुई.

इस महामारी से अभी तक देश में कुल 5,24,201 लोग जान गंवा चुके हैं. इनमें से 1,47,853 की मौत महाराष्ट्र में, 69,355 की केरल में, 40,105 की कर्नाटक में, 38,025 की तमिलनाडु में, 26,188 की दिल्ली, में, 23,513 की उत्तर प्रदेश में और 21,203 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.

वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 191.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

Video : भोपाल की वनीशा ने साल भर पहले माता-पिता को खोकर भी राज्य में दसवीं परीक्षा में किया टॉप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stubble Burning: Amritsar में MAXAR की तस्वीरों ने दिखाई पराली की असलियत, देखें Satellite Images
Topics mentioned in this article