Covid-19 : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,499 नए मामले दर्ज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 1.21 लाख

पिछले 24 घंटे में 23,598 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,22,70,482 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों लगातार कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 11,499 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,21,881 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 23,598 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,22,70,482 हो गई है. भारत में अभी रिकवरी रेट 98.52 फीसदी है. 

मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 255 मौत दर्ज की गई हैं, जिसमें केरल ने 128 पुरानी मौत का आंकड़ा जोड़ा है.

डेली पॉजिटिविटी रेट 1.01 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.36 फीसदी हो गई है. 

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 177.13 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

दिल्ली में हटा नाइट कर्फ्यू, बस और मेट्रो में खड़े होकर कर सकेंगे सफर, दुकानों की समय सीमा भी होगी खत्म

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए.

Advertisement

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 255 मामले सामने आए. इनमें से केरल में 177 मरीजों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 15 लोगों की महामारी से जान गयी. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 5,13,481 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,687, केरल के 64,980, कर्नाटक के 39,900, तमिलनाडु के 38,000, दिल्ली के 26,117, उत्तर प्रदेश के 23,447 और पश्विम बंगाल के 21,169 लोग थे.

कोरोना के बाद से नहीं उबर पाए बाजार, दुकानदार बोले- पहले की अपेक्षा काफी घट गया व्‍यापार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: Greater Noida हत्याकांड के आरोपी Vipin Bhati का CCTV Video आया सामने
Topics mentioned in this article