Covid-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71,365 नए मामले दर्ज, पॉजिविटी रेट 5% से नीचे आई

Covid 19 Cases in India: देश में एक्टिव केस वर्तमान में 8,92,828 हैं. वहीं रिकवरी रेट 96.70 प्रतिशत है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71,365 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 170.87 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में एक्टिव केस वर्तमान में 8,92,828 हैं. वहीं रिकवरी रेट 96.70 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में 1,72,211 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,10,12,869 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट दर 4.54% है. वहीं अबतक 74.46 करोड़ कोरोना टेस्ट हुआ है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1,217 मामले सामने आए. इनमें से केरल में 824 और महाराष्ट्र में 57 मौतें दर्ज की गई हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के 6,107 नए केस; 57 की मौत, एक्टिव मामले एक लाख से नीचे आए

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,05,279 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,155, केरल में 59,939, कर्नाटक में 39,447, तमिलनाडु में 37,809, दिल्ली में 26,010, उत्तर प्रदेश में 23,343 और पश्चिम बंगाल में 20,884 लोगों की मौत हुई. 

कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण का काम तेजी पर है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 82 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोरोना वायरस (Coronavirus) रोधी टीके (Vaccination) की पहली खुराक दी जा चुकी है.कोरोना से बचाव को लेकर सरकार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील कर रही है. सरकार लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक कर रही है.  

ये भी देखें-अफवाह बनाम हकीकत : कोरोना के कम होते केस के साथ पाबंदियों में ढील

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?