Covid-19 : एक दिन में दर्ज हुए कोरोना के 2.86 लाख मामले, एक्टिव केस 22 लाख से ऊपर

भारत में मौजूदा समय में एक्टिव केस 22 लाख के पार बने हुए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में कमी दर्ज की गई क्योंकि 24 घंटोंं में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
देश में एक्टिव केस अब भी 22 लाख के पार
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर तेजी दिख रही है. गुरुवार को भी कोरोना के नए केस 3 लाख के आसपास बने रहे. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,86,384 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. हालांकि, कल की तुलना में केसों में मामूली वृद्धि ही दर्ज की गई. बुधवार को 2,85,914 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. देश में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 4 करोड़ के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 573 मरीजों की मौत हुई है जबकि अब तक कुल 4,91,700 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. 

भारत में मौजूदा समय में एक्टिव केस 22 लाख के पार (22,02,472) बने हुए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में कमी दर्ज की गई है क्योंकि बीते 24 घंटे के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. एक्टिव केस, कुल मामलों का 5.46 प्रतिशत है.

Advertisement

READ ALSO: प्लास्टिक की सतहों पर आठ दिनों तक टिका रह सकता है कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट : शोध

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,06,357 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, अब तक 3,76,77,328 लोग संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट 93.33 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर यानी डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है. 

Advertisement

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को वैक्सीन की 163.84 करोड़ डोज दी जा चुकी है. टेस्टिंग की बात करें तो अब तक 72.21 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 14,62,261 टेस्ट भी शामिल हैं.

Advertisement

वीडियो: तीसरी लहर में युवाओं पर संकट, भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में ओमिक्रॉन

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!
Topics mentioned in this article