COVID-19 Updates: बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए मामले, 1.3 लाख के पार पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,419 नए मामले सामने आए. पिछले छह माह में संक्रमितों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
नई दिल्ली:

देश के कोरोना का कहर जारी है. रोजाना सैकड़ों लोग कोरोना की जद में आ रहे हैं. ताजा आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,34,793 हो गई है. वहीं, देश में वर्तमान में रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत, दैनिक सकारात्मकता दर 4.96 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.63 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 19,928 लोगों के ठीक होने से देश में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,34,65,552 हो गई है. 

इधर, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 205.92 करोड़ टीके की कुल खुराक (93.51 करोड़ दूसरी खुराक और 10.35 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी हैं. अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 32,73,551 खुराक दी गई है. बीते 24 घंटे में 3,91,187 परीक्षण किए गए, जिसे कुल परीक्षण का आंकड़ा 87.75 करोड़ पहुंच गया है. 

बता दें कि शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,551 नए मामले सामने आए थे, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,07,588 हो गई थी. वहीं, इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 1,35,364 हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 70 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,600 हो गई थी. वहीं, मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत थी.

वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,419 नए मामले सामने आए. पिछले छह माह में संक्रमितों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 12.95 फीसदी हो गई है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सामने आए नए मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,64,793 हो गई जबकि मृतक संख्या 26,327 पर पहुंच गई. 

यह भी पढ़ें -
-- यूपी की अर्थव्यवस्था 10 खरब डॉलर करने के लिए 'डेलॉयटइंडिया' के साथ करार

-- नोएडा में युवती से बलात्कार और हत्या के मामले में सिपाही समेत 2 गिरफ्तार

VIDEO: महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में कांग्रेस के 60 से ज्‍यादा सांसदों को पुलिस ने लिया हिरासत में

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court में Dog Lovers की बड़ी जीत पर शर्तें लागू | देख लें ये नियम
Topics mentioned in this article