Covid-19 : भारत में एक दिन में कोरोना के 975 नए मामले दर्ज, 4 मौतें; पॉजिटिविटी रेट 0.32% पर

Covid-19 : देश में कोरोना के सक्रिय मामले 11,366 हैं. यह कुल मामलों का 0.03 फीसदी है. देश में पिछले 24 घंटे में 796 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं,

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 11,366 हैं. (प्रतीकात्‍मक)

Covid-19 : देश में कोरोना के मामलों (Corona Cases) में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 975 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 4,30,40,947 हो गई है. वहीं एक दिन पहले 949 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई है. इसके चलते कोरोना से अब तक देश में कुल जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 5,21,747 हो गई है. 

फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामले 11,366 हैं. एक दिन पहले की अपेक्षा सक्रिय मामलों की संख्‍या 175 ज्‍यादा है. यह कुल मामलों का 0.03 फीसदी है. देश में पिछले 24 घंटे में 796 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या 4,25,07,834 हो गई है.  

चीन में 'कोरोना विस्‍फोट', एक दिन में 24 हजार से ज्‍यादा मामले, शंघाई बना कोविड का 'केंद्रबिंदु'

देश में रिकवरी रेट 98.76 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.32 फीसदी हो गई है तो वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.26 फीसदी है. 

दिल्ली में कोरोना के मामले और बढ़े, पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी के करीब

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोरोना की 186.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 3,00, 918 कोरोना के टेस्‍ट किए गए हैं, जिसके बाद कोरोना के कुल टेस्‍ट की संखय बढ़कर  83.14 करोड़ तक पहुंच गई है. 

स्कूलों में फिर फैला कोरोना का प्रकोप, छात्रों के संक्रमित होने से बंद हुए कई स्कूल  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article