Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले, 102 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में 20,854 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में फिलहाल 3,36,584 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं, मुंबई में सोमवार को संक्रमण के 5,890 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों की मौत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 40,414 नये मामले सामने आए थे. विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 102 मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक इस घातक वायरस के चलते 54,283 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में 20,854 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में फिलहाल 3,36,584 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं, मुंबई में सोमवार को संक्रमण के 5,890 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों की मौत हुई.

नांदेड़ में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, प्रदर्शनकारियों ने गुरुद्वारा के पास बैरीकेडिंग तोड़ उपद्रव किया

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. बढ़ते कोरोना मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को COVID-19 के 68,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले साल अक्टूबर महीने के बाद इतने ज्यादा केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में 68,020 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 291 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है. अब तक कुल 1,61,843 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 पहुंच गए हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 32,231 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि भारत में अब तक 1,13,55,993 लोग वायरस को मात देने में सफल हुए हैं. दैनिक आधार पर, कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 5,21,808 हो गए हैं यानी 5 लाख से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

Advertisement

भारत में फिर तेजी से बढ़ता कोरोना, अक्टूबर के बाद पहली बार 68 हजार के पार नए Covid-19 केस

Advertisement

जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 40414 नए मामले सामने आए हैं. इसी प्रक्रार कर्नाटक में 3082, पंजाब में 2870, मध्यप्रदेश में 2276 और गुजरात में 2270 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

पिछले 24 घंटे के दौरान हुई मौतों की बात करें तो भी महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 108 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पंजाब में 69, छत्तीसगढ़ में 15, कर्नाटक में12 और केरल में12 लोगों की वायरस ने जान ली है.
 

Advertisement

Video : महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के बीच पैदा हो रही बेड की किल्लत

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा