दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, हफ्तेभर में 30 कंटेनमेंट जोन बढ़े

Covid-19: राजधानी दिल्ली में अभी तक 14,40,118 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,14,662 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25091 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसद है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्‍ली में कंटेनमेंट जोन की संख्‍या लगातार बढ़ रही है और यह अब बढ़कर 116 हो गए हैं.(फाइल)
नई दिल्‍ली:

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले (Corona Cases) फिर से बढ़ने लगे हैं. नए मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या (Active Cases) भी लगातार बढ़ रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए जबकि 33 मरीजों को छुट्टी दी गई. राहत की बात है कि रविवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई. यह लगातार 16वां दिन था, जब कोरोना से किसी मरीज की जान नहीं गई. हालांकि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में 30 कंटेनमेंट जोन (Containment Zones) बढ़ाए गए हैं. 

राजधानी दिल्ली में अभी तक 14,40,118 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,14,662 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25091 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसद है. विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 365 हो गए हैं. इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 157 मरीज भर्ती हैं. वहीं, होम आइसोलेशन में 161 मरीज भर्ती हैं. 

WHO से स्वीकृत COVID-19 रोधी टीकों के निर्माता COVAX को प्राथमिकता दें : विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख

30 कंटेनमेंट जोन बढ़े
एक नवंबर को दिल्ली में कुल 86 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, तब से इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. 7 नवंबर को इनकी संख्या बढ़कर 116 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक अब नए कंटेनमेंट जोन में हल्की सख्ती भी की गई है. मास्क न पहनने वालों के चालान किए जा रहे हैं. इन इलाकों में संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर उनकी जांच की जा रही है. 

घर-घर जाकर लगेगी कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी आज करेंगे 'हर घर दस्तक अभियान' की शुरुआत

संक्रमण की दर 0.11 फीसद हुई 
दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 0.11 फीसद हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसद और रिकवरी रेट 98.23 फीसद तक पहुंच गई है. इसके साथ ही दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में 43,337 टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद दिल्‍ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,97,22,115 (आरटीपीसीआर टेस्ट 35,154  और एंटीजन 8183) तक पहुंच गया है. 

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्‍का-मुक्‍की से लेकर Rahul Gandhi पर FIR तक, आखिर संसद के बवाल में क्या-क्या हुआ?
Topics mentioned in this article