मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कोविड-19 पीड़िता के साथ भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रेप का मामला सामने आया है. घटना पिछले माह 6 अप्रैल की बताई गई है और 24 घंटों में पीड़िता की मौत हो गई थी. मामले को लेकर निशातपुरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल उसे भोपाल सेंट्रल जेल में रखा गया है. सूत्रों ने बताया कि पीड़िता को 6 अप्रैल को वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया था. उसकी हालत बिगड़ती चली गई और बाद में उसी दिन शाम को मृत्यु हो गई थी.
भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि पीड़िता ने अपनी पहचान छुपाने के लिए पुलिस को एक आवेदन दिया था और घटना का खुलासा नहीं करने का अनुरोध किया था. इसी कारण जांच टीम के अलावा किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी गई. सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान 40 वर्षीय संतोष अहिरवार के रूप में हुई है. कोविड पीड़िता के यौन उत्पीड़न के पहले उसने एक स्टाफ नर्स के साथ भी छेड़छाड़ की थी.