महाराष्‍ट्र में कोरोना के 'चढ़ते ग्राफ' ने बढ़ाई चिंता, सोमवार को 15 हजार से ज्‍यादा नए केस

सोमवार को राज्‍य में कोरोना वायरस के 15,051 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,464 तक पहुंच गए है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
महाराष्‍ट्र में सोमवार को कोविड संक्रमण के 15,051 नए मामले आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंंबई:

Maharashtra Corona cases update: महाराष्ट्र में कोविड-19 केसों के लगातार चढ़ते ग्राफ ने उद्धव ठाकरे सरकार की नींद उड़ा दी है. सोमवार को राज्‍य में कोरोना वायरस के 15,051 नए मामले (New covid-19 cases in Maharashtra) सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,464 तक पहुंच गए है. बीमारी से सोमवार को राज्‍य में 48 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52,909 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में 10,671 कोरोना वायरस रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 21,44,743 तक पहुंच गई है.

भारत में नए COVID-19 केसों में 3.8% बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 26,291 केस

दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 92,363 जांच की गईं, जिसके साथ ही राज्य में जांच की गईं नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,09,248 हो गई.राज्य में अब 1,30,547 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 92.07 प्रतिशत है जबकि मामले में मृत्यु दर 2.27 प्रतिशत है.वर्तमान में 6,23,121 लोग होम क्‍वारंटाइन में हैं जबकि 6,114 लोग कम्‍युनिटी क्‍वारंटाइन केंद्रों में हैं. मुंबई शहर में संक्रमण के 1,713 नए मामले (Covid-19 cases in Mumbai) सामने आए, जबकि पुणे शहर में 1,122, औरंगाबाद शहर में 657, नागपुर शहर में 2,094 और नासिक शहर में 671 मामले आए. नागपुर जिले में साप्ताहांत लॉकडाउन शुरू हो गया है.

क्या दिल्ली के बाजारों में बढ़ेगी सख्ती, विधायक सौरभ भारद्वाज बोले- सरकार से करेंगे बात

महाराष्ट्र के नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को थामने के लिए सोमवार को कड़ी पाबंदियों के साथ एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया.पहले दिन मास्क नहीं पहनने पर सैकड़ों लोगों पर जुर्माना लगाया गया और वाहन जब्त किए गए. अधिकारियों ने बताया कि यह लॉकडाउन 21 मार्च तक प्रभाव में रहेगा तथा इस दौरान लोगों से तब तक घरों से निकलने से परहेज करने को कहा गया है जब तक जरूरी न हो ताकि संक्रमण की कड़ी तोड़ी जा सके. सोमवार को जिले में कोविड-19 के 2,297 नए मरीजों (नागपुर शहर में 2094 केस) के सामने आने के साथ ही इस महामारी के मामले 1,72,799 हो गए. साथ ही, 12 मरीजों की मौत भी हुई.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे