कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में दूसरे स्‍थान पर भारत, 10 खास बातें..

कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है. अब अमेरिका ही इस मामले में भारत से ऊपर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोरोना महामारी के चलते महाराष्‍ट्र के कई शहरों के अस्‍पतालों में बेड की कमी हो गई है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है. अब अमेरिका ही इस मामले में भारत से ऊपर है. चुनावी रैलियों, धार्मिक त्‍यौहारों और कोरोना के लेकर केजुअल अप्रोच के कारण पिछले कुछ समय से देश में कोरोना के मामलो में भारी उछाल आया है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, छत्‍तीसगढ़ और पंजाब जैसे राज्‍यों में कोरोना को लेकर स्थिति लगातार बिगड़ी है. महाराष्‍ट्र के कई शहरों में तो अस्‍पतालों में बेड कम पड़ने की नौबत आई है.

देश में कोरोना के संक्रमण से जड़ी 10 खास बातें
  1. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 1,68,912 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 
  2. इन नए 1,68,912 कोरोनावायरस केस के साथ ही देश में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,35,27,717 हो गई है. भारत ने अब ब्राजील के 1.34 करोड़ कोरोना के केसों को पीछे छोड़ दिया है. 
  3. कोरोना के सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में अमेरिका इस समय पहले स्‍थान पर हैं. यहां कोरोना संक्रमण के 3.12 करोड़ केस हैं.
  4. पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 904 मरीज़ों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत  हुई है, और भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,70,179 हो गई है.देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या इस समय 12 लाख के आसपास है.
  5. पिछले आठ दिन में देश में नए केसों का आंकड़ा 7वीं बार एक लाख के पार गया है. यह लगातार छठा दिन है, जब कोरोनावायरस के एक लाख से ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं.
  6. देश के आठ राज्‍यों में कोरोना के एक दिन में अब तक के सबसे ज्‍यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वर्ष 2021 में यह पहली बार हुआ है.
  7. Advertisement
  8. कोरोना के मामलों में यूपी और दिल्‍ली ने कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राज्‍य छत्‍तीसगढ़ को भी पछाड़ दिया है.
  9. महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में एक्टिव केसों की संख्‍या एक लाख के पार है. मुंबई में एक लाख के करीब एक्टिव केस हैं जबकि बेंगलुरू 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है.
  10. Advertisement
  11. जिन पांच राज्‍यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां कोरोना की केसों की संख्‍या दोगुनी हो गई है. केरल में पहले कोरोना केसों में 16% का उतारा आया था लेक‍िन अब यहां कोरोना के केसों में 84% का बढ़ोत्‍तरी दर्ज हुई है.
  12. उत्‍तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले में अब तक करीब 40 लाख लोग हिस्‍सा ले चुके हैं.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article