दिल्‍ली में कम हो रहा कोरोना पॉजिटिविटी रेट, 10 दिनों के ट्रेंड से मिला संकेत

कोरोना की दूसरी लहर का भयानक रूप देखने के बाद अब जो संकेत मिल रहे हैं वह बता रहे हैं कि दिल्‍ली में कोरोना का प्रकोप पहले से कुछ कम हो रहा है और ट्रेंड नीचे की तरफ है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्‍ली में कोरोना के केसों में पिछले कुछ दिनों से कमी आई है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का भयानक रूप देखने के बाद अब जो संकेत मिल रहे हैं वह बता रहे हैं कि कोरोना का प्रकोप पहले से कुछ कम हो रहा है और ट्रेंड नीचे की तरफ है. पिछले 10 दिनों का ट्रेंड यही बता रहा है.दिल्ली में 26 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर35% थी जबकि RT-PCR टेस्ट की पॉजिटिविटी दर 45.1% और रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिविटी 14.4% थी. यह दर अब लगातारगिरते-गिरते आज 6 मई को पॉजिटिविटी रेट 25% के नीचे यानी 24.3% आ गई है. RT-PCR की पॉजिटिविटी रेट 28.1% पर आ गई है जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 7.2% पर आ गया है. 

कोविड-19 : दिल्ली में 24 घंटे में 19,133 नए मामले आए सामने और 335 की मौत

इसका सीधा मतलब यह है क‍ि  अब से 10 दिन पहले तक दिल्ली में हर100 टेस्ट कराने वालों में से 35-36 लोग संक्रमित मिल रहे थे जबकि आज हर 100 में से 25 लोग संक्रमित मिल रहे हैं. इनमें भी हर 100आरटी- पीसीआर टेस्ट कराने वाले लोगों में से 45 संक्रमित मिल रहे थे, आज केवल 28 लोग संक्रमित मिल रहे हैं रैपिड एंटीजन टेस्ट भी जो100 में से 14-15 लोग पॉजिटिव मिल रहे थे, आज हर 100 में से 7 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. 


दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट
तारीख-26 अप्रैल
कुल रेट- 35%
आरटीपीसीआर रेट--45%
रैपिड टेस्‍ट रेट -14.4%

तारीख-27 अप्रैल
कुल रेट- 32.7%
आरटीपीसीआर रेट--43.3%
रैपिड टेस्‍ट रेट -14.6%

तारीख-28 अप्रैल
कुल रेट- 31.8%
आरटीपीसीआर रेट--41.5%
रैपिड टेस्‍ट रेट -11%

तारीख-29 अप्रैल
कुल रेट- 32.8%
आरटीपीसीआर रेट--40.3%
रैपिड टेस्‍ट रेट -11.7%

तारीख-30 अप्रैल
कुल रेट- 32.7%
आरटीपीसीआर रेट--39.9%
रैपिड टेस्‍ट रेट -10.1%

तारीख- 1 मई 
कुल रेट- 31.6%
आरटीपीसीआर रेट--36.7%
रैपिड टेस्‍ट रेट -12.3%

तारीख-2 मई 
कुल रेट- 28.3%
आरटीपीसीआर रेट--34.4%
रैपिड टेस्‍ट रेट -9.4%

तारीख-3 मई
कुल रेट- 29.6 %
आरटीपीसीआर रेट-33.7%
रैपिड टेस्‍ट रेट -8%

तारीख-4 मई 
कुल रेट- 26.7%
आरटीपीसीआर रेट--32.1%
रैपिड टेस्‍ट रेट -8.6%

तारीख-5 मई 
कुल रेट- 26.4%
आरटीपीसीआर रेट--31.2%
रैपिड टेस्‍ट रेट -8.1%

तारीख-6 मई 
कुल रेट- 24,3%
आरटीपीसीआर रेट--28.1%
रैपिड टेस्‍ट रेट -7.2%

कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए दिल्ली में ऑटो एम्बुलेंस शुरू

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बड़े Tax Reform के संकेत, अगले हफ्ते आएगा नया टैक्स बिल | New Income Tax Bill
Topics mentioned in this article