Covid-19 Pandemic: मुंबई में 26 प्राइवेट वैक्‍सीनेशन सेंटर हुए बंद, 26 आज शाम को होंगे

महाराष्‍ट्र के दिग्‍गज नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की कोरोना वैक्‍सीन के मुद्दे पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात हुई है. महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने सवाल किया है कि आखिर राज्‍य के साथ भेदभाव क्‍यों किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुंबई में कोरोना के केस बढ़ने से वैक्‍सीन की कमी होती जा रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंबई्र:

ऐसे समय जब महाराष्‍ट्र और यहां के महानगर मुंबई के कोरोना के नए केसों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है, मुंबई में कोरोना वैक्‍सीन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. बृहन्‍नमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) ने कन्‍फर्मग्‍ किया है कि मुंबई में कुल 120 वैक्सीनेशन सेंटर्स है, इसमें प्राइवेट सेंटर्स की संख्‍या 73 है, इसमें से 26 बंद हो गए हैं. 26 आज शाम के बाद बंद होंगे, और बचे हुए 21 कल बंद होंगे.  इसी तरह 47 सरकारी MCGM सेंटर्स में से कुछ आज बंद होंगे और कुछ कल. आज शाम तक टर्नओवर के हिसाब से तय होगा. इनके अलावा 23 वैक्सीनेशन सेंटर नवी मुंबई में बंद हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के आरोपों पर बोलीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी- नेक इरादों से लिखा था खत

महाराष्‍ट्र के दिग्‍गज नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की कोरोना वैक्‍सीन के मुद्दे पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात हुई है. महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने सवाल किया है कि आखिर राज्‍य के साथ भेदभाव क्‍यों किया गया है. उन्‍होंने बताया कि राज्‍य के सतारा, सांगली और पनवेल में वैक्‍सीनेशन रुक गया है.

Advertisement

Covid टेस्टिंग से ज्यादा चुनाव जरूरी, चुनावी राज्यों में रैलियों में भीड़ बढ़ी, टेस्टिंग घटी

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में कोरोना वैक्‍सीन की उपलब्‍धता के मुद्दे पर महाराष्‍ट्र सरकार और केंद्र के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया है. महाराष्‍ट्र सरकार के राज्‍य में कोरोना की कमी के आरोप पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का जवाब आया है, उन्‍होंने कहा है कि “यह और कुछ नहीं बल्कि वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने की कुछ राज्य सरकारों की बार-बार की विफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले 20 देश 83% उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार |Climate Change
Topics mentioned in this article