भारत में बेकाबू कोरोना: रिकॉर्ड तोड़ मामलों के बीच कई शहरों में लॉकडाउन, वैक्सीनेशन अभियान हुआ तेज, 10 बातें

COVID-19 Cases in India: भारत में कोरोना के हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं. शनिवार को पिछले 7 महीनों के सर्वाधिक मामले आने के बाद चिंताएं और बढ़ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Coronavirus in India: भारत में फिर तेजी से बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले
नई दिल्ली:

COVID-19 Cases in India: भारत में कोरोना के हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं. शनिवार को पिछले 7 महीनों के सर्वाधिक मामले आने के बाद चिंताएं और बढ़ गई हैं.एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या ने अस्पतालों के सामने भी चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. जानकारों का मानना है कि दूसरी लहर में कोरोना ज्यादा खतरनाक है, यहां न सिर्फ संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है बल्कि मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 24वें दिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 6,58,909 हो गई है. जो कुल मामलों का पांच प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है. हालात सबसे ज्यादा खराब महाराष्ट्र में हैं. पुणे में एक हफ्ते के लिए 12 घंटों का कर्फ्यू लगाया गया है जोकि आज सुबह 6 बजे से लागू हो गया. कोरोना के इस चुनौतीपूर्ण हालातों को देखते हुए कई शहरों में पूर्ण लॉकडाउन का भी ऐलान किया गया है. तो चलिए जानते हैं देश के कोविड हालातों के बारे में.

  1. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 89,129 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12,392,260 हो गई. पिछले सात महीने में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं. 
  2. महाराष्ट्र कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. शुक्रवार को यहां 47,827 मामले दर्ज किये गये जो महामारी शुरू होने के बाद राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है. अकेले मुंबई शहर में कोविड-19 के 8,844 नए मामले सामने आए, जो महानगर में अब तक किसी एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं. 
  3. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मौजूदा स्थिति बनी रही तो लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना वायरस की ‘‘चिंताजनक स्थिति'' कायम रही तो जल्द ही राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत पैदा हो सकती है. 
  4. महाराष्ट्र के पुणे में आज से सुबह 6 बजे से 12 घंटों का लॉकडाउन लागू हो गया है अगले शुक्रवार को फिर स्थिति का जायजा लेने के बाद इस आदेश की समीक्षा की जाएगी. अगले सात दिनों तक होटल-बार, शॉपिंग मॉल, मूवी थियेटर और धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे. इस अवधि में बस होम डिलीवरी की इजाजत रहेगी.
  5. पुणे जिले में कुल 61,740 एक्टिव मामले हैं जिनमें से 33,869 मामले पुणे महानगरपालिका से हैं, 17,813 मामले पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका से हैं और 10,238 मामले पुणे ग्रामीण इलाके से हैं. कुल 376 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. अबतक 6.69 लाख लोगों को पुणे जिले में कोविशील्ड वैक्सीन दिया जा चुका है जबकि 1.02 लाख लोगों को कोवैक्सीन का टीका दिया गया है. 
  6. उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमितों के 14,073 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 940 नये मामले सामने आये जबकि वाराणसी में 253, प्रयागराज में 213 और कानपुर नगर में 152 नये मामले सामने आये. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक नौ संक्रमितों की मौत लखनऊ में हुई है. 
  7. Advertisement
  8. मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के चार शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.  छिंदवाड़ा और रतलाम में लॉकडाउन एक अप्रैल को रात दस बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक तथा बैतूल में दो अप्रैल की रात दस बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक तथा खरगौन में दो अप्रैल की रात आठ बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा. 
  9. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला प्रशासन ने जिले में छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कलेक्टर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन का फैसला कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4174 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 3,57,978 हो गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. 
  10. Advertisement
  11. दिल्ली में शुक्रवार तक कुल एक्टि‍व मरीजों की संख्या 11,994 हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर है लेकिन सरकार लॉकडाउन का विचार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल टीकाकरण पर ध्यान दे रही है. 
  12. भारत में अब तक लगाए गए कोविड-19 टीकों की संख्या सात करोड़ को पार कर गई है। शुक्रवार को रात आठ बजे तक 12,76,191 टीके लगाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. शुक्रवार को शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 1,23,03,131 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. 
     
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Sidharth Shukla से दोस्ती, Rubina Dilaik से अनबन, पंजाबी मूवी Badnaam- Jasmin Bhasin & Jayy Randhawa