कोविड-19: पिछले 24 घंटे में 1.27 लाख नए केस आए सामने और 2,795 की मौत

कोरोना के मामलों की रफ्तार अब थमती दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 510 मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 2795 मरीजों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Coronavirus in India: एक्टिव मरीजों की संख्या 18.95 लाख हुई
नई दिल्ली:

कोरोना के मामलों की रफ्तार अब थमती दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 510 मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 2795 मरीजों की मौत हुई है. देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार 044 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 18 लाख 95 हजार 520 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 19वें दिन संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक रही है. देश में अभी तक 2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 2,55,287 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए. मंत्रालय ने बताया कि नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक दर अब 6.62  फीसदी हो गई है है, यह लगातार आठ दिन से 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है. देश में अभी तक कुल 34,67,92,257 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,25,374 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. 

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे. 

आंकड़ों के अनुसार, देश में मंगलवार सुबह सात बजे तक 21 करोड़ 60 लाख 46 हजार 638 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके थे. पिछले 24 घंटों में 27 लाख 80 हजार 058 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Relations: भारत और चीन कैसे पहुंचे पेट्रोलिंग की सहमति पर | NDTV India