UP में कोरोना के 3290 नए मामले, कानपुर-बनारस और प्रयागराज में भी तेज हुई महामारी की रफ्तार

UP Corona Cases Today :लखनऊ में मिले पिछले 24 घंटे में 750 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया है. अब तक 6,00,577 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में इस समय 16,496 मरीज उपचाराधीन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UP Corona Cases : उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले लखनऊ में मिले
लखनऊ:

Uttar Pradesh Corona Cases Today :उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus Infection) 14 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 3,290 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 14 और संक्रमितों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों का आंकड़ा 8,850 तक पहुंच गया जबकि 3,290 नये संक्रमितों के मिलने से प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,25,923 हो गई है.

कोरोना बेकाबू, पिछले 24 घंटे में इस साल के सर्वाधिक 89,129 नए मामले आए सामने, 714 की हुई मौत

राज्‍य में मिले पिछले 24 घंटे में 750 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया है. अब तक 6,00,577 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में इस समय 16,496 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है जिससे 24 घंटे में लखनऊ में 1,041 नये मामले पाए गए हैं. लंबे समय बाद लखनऊ में एक ही दिन में पाए गए संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है.

यूपी में कोरोना के 2,967 नए मामले रिपोर्ट हुए, लखनऊ में फिर सबसे ज्यादा मरीज मिले

इसके अलावा, इसी अवधि में प्रयागराज में 299, वाराणसी में 226 और कानपुर नगर में 171 नये संक्रमित मिले हैं. इस अवधि में लखनऊ में छह संक्रमितों की मौत हो गई है. अपर मुख्‍य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कुल 1.66 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी जबकि अब तक कुल 3.52 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक कुल 64,28,227 टीके की खुराक दी जा चुकी हैं.

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसकी वजह कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में आई तेजी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के आठ राज्यों में नए कोविड-19 मामलों में अच्छी-खासी तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के कुल मामलों में इन राज्यों से 81.42 प्रतिशत केस हैं. ये आठ राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश. 

Video : यूपी में कोरोना के केस बढ़े, चिंता बढ़ी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना